आज हम सीता माता पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Sita Mata in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Sita Mata In Hindi
- सीता माता जी का जन्म मिथिला मे हुआ था और उनके पिता जी का नाम राजा जनक तथा उनके माता जी का नाम सुनैना था।
- सीता माता का विवाह अयोध्या के राजकुमार श्री राम जी के साथ हुआ था।
- सीता माता को जानकी, जनक सुता, मैथिली, सिया, भगवती, वैदेही आदि नामों से पुकारा जाता हैं।
- सीता माता ने ऋषि वाल्मीकि केआश्रम मे 2 जुड़वा पुत्रो को जन्म दिया था, जिनका नाम उन्होंने लव और कूश रखा था।
- सीता माता पतिव्रता नारी के रूप मे जानी जाती है और उन्होंने अपना पत्नी धर्म निभाते हुए भगवान श्री राम के साथ 14 वर्ष का वनवास भोगा था।
- जब माता सीता विवाह योग्य हो गयी थी, तब उनके पिता जी ने स्वयंवर का आयोजन किया था, जिसमे शिव धनुष को तोड़ने वाले व्यक्ति के साथ सीता माता का विवाह किया जाने वाला था।
- सीता माता के स्वयंवर के दौरान अंत मे भगवान श्री राम ने शिव धनुष को तोड़ दिया और सीता माता से उनका विवाह हो गया था।
- ज़ब सीता माता का विवाह श्री राम से हुआ था, तब सीता माता मात्र 6 वर्ष की थी और भगवान श्री राम मात्र 13 वर्ष के थे।
- माता सीता अत्यंत सुंदर थी, माता सीता भाग्य व समृद्धि जैसे अनेक अच्छे गुणों से सम्पूर्ण थी।
- माता सीता का अपहरण रावण के द्वारा किया गया था और रावण ने माता सीता को लंका की अशोक वाटिका में रखा था।
5 Lines On Sita Mata In Hindi
- माता सीता का पता लगाने के लिए भगवान राम ने हनुमान जी को भेजा था।
- भगवान राम के द्वारा रावण का वध किया गया और रावण के वध के पश्चात प्रभु श्री राम माता सीता को अपने साथ अयोध्या वापस ले गए।
- माता सीता को ममतामई मां और पवित्रता की देवी के रूप में जाना जाता हैं।
- माता सीता ने अपने संपूर्ण जीवन मे पत्नी धर्म का पूर्ण रूप पालन किया है।
- भारतीय नारी के आदर्श और चरित्र की बात आती है, तो माता सीता का नाम सर्वप्रथम लिया जाता है।
10 Lines On Sita Mata In English
- Sita Mata was born in Mithila and her father’s name was Raja Janak and her mother’s name was Sunaina.
- Sita Mata was married to the prince of Ayodhya Ram.
- Sita Mata is called by names like Janaki, Janak Suta, Maithili, Siya, Bhagwati, Vaidehi etc.
- Sita Mata had given birth to 2 twin sons in sage Valmiki’s ashram, whom she named Luv and Kush.
- Sita Mata is known as a virtuous woman and she had spent 14 years of exile with Lord Shri Ram while performing her wife’s duties.
- When Mata Sita became marriageable, her father had organized a Swayamvara, in which Sita Mata was going to be married to the person who broke the Shiva bow.
- During Sita Mata’s Swayamvara, at last Lord Shri Ram broke Shiva’s bow and he was married to Sita Mata.
- When Sita Mata was married to Shri Ram, then Sita Mata was only 6 years old and Lord Shri Ram was only 13 years old.
- Sita Mata was very beautiful, Sita Mata was full of many good qualities like fortune and prosperity.
- Sita Mata was abducted by Ravana and Ravana kept Sita Mata in Ashok Vatika of Lanka.
5 Lines On Sita Mata In English
- Lord Rama had sent Lord Hanuman to find Sita Mata.
- Ravana was killed by Lord Rama and after the killing of Ravana, Lord Shri Rama took Mata Sita back to Ayodhya with him.
- Sita Mata is known as Mamtamai Mother and Goddess of Purity.
- Sita Mata has followed the wife’s duties completely in her whole life.
- When it comes to the ideal and character of an Indian woman, the name of Sita Mata is taken first.
इन्हे भी पढ़े :-
तो यह थे वह 10 पंक्तिया सीता माता के बारे में। आशा करता हूं कि सीता माता पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Sita Mata In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।