आज हम पेड़ बचाओ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Save Trees in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 points class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
आज हमारे ऊपर ग्लोबल वार्मिंग (global warming) और क्लाइमेट चेंज (climate change) जैसी बड़ी मुसीबत आ चुकी है। और इसकी वजह भी हम ही लोग हैं। आज हम मनुष्यों ने अपने फायदे के लिए जानवरों से उनका घर (जंगल) को छीन लिया है।
हम आज कागज बनाने से लेकर कपड़ों के लिए पेड़ों को काटते हैं। पर क्या हमने कभी यह सोचा है कि इससे हमारे पृथ्वी के वातावरण पर क्या असर होता है।
इसका छोटा सा उदाहरण है बढ़ती गर्मी। पेड़ों के काटने से आज गर्मी इतनी बढ़ चुकी है कि यह आने वाले कुछ दिनों में काफी बढ़ जाएगी। तो इसे हम कैसे रोक सकते हैं ? इसे रोकने का सिर्फ एक तरीका है और वह है पेड़ को बचाना।
इसके लिए हम सबको साथ मिलकर काम करना होगा तो चलिए आज हम पेड़ को कैसे बचाएं और पेड़ बचाने पर कुछ बातें जानते हैं।
आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। इस लेख की जानकारी विद्यार्थियों (students) और बच्चो (kids) के बहोत काम आएगी और उन्हें पेड़-पौधो का महत्व समजायेगी साथ ही उनसे प्यार करना सिखाएगी।
Table of Contents
10 Lines On Save Trees In Hindi
- हमारे जीवन में पेड़ों का बहुत बड़ा महत्व है और इसी कारण हमें उन्हें बचाने की आवश्यकता है।
- पेड़ों को बचाने के लिए हम सबको अपने घर पर पेड़ लगाने चाहिए, इससे पेड़ों की संख्या बढ़ेगी और आपको फायदा भी होगा।
- पेड़ों को बचाने के लिए हम सबको पेपर का इस्तेमाल कम करना चाहिए। साथ ही उन चीजों को भी कम इस्तेमाल करना चाहिए जिसके लिए कई सारे पेड़ों को काटा जाता है। सिर्फ आवश्यकता के अनुसार वस्तुओं को इस्तेमाल करना चाहिए।
- पेड़ों को बचाने में बच्चे बहुत बड़ी सहायता कर सकते हैं। उन्हें अपने किताबों को अपने दोस्तों और भाइयों के साथ बांटना चाहिए।
- पेड़ों को गिरने और कटने से बचाने के लिए हमें कुंपन लगाना चाहिए, इससे पेड़ सुरक्षित रहेंगे।
- आज बाजार में रासायनिक खाद बहुत ज्यादा आ गया है। जो कि पेड़ों के लिए कई बार नुकसान दाई भी होते हैं। हमें रासायनिक खादों का इस्तेमाल कम करना चाहिए।
- अगर हम पेपर का इस्तेमाल कम कर देंगे तो पेड़ों का इस्तेमाल पेपर बनाने के लिए नहीं होगा और इसके लिए आप और हम डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। इससे पेपर का इस्तेमाल कम होगा।
- पेड़ों को बचाकर हम पेड़ों पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। पेड़ों को बचाने से हम मनुष्य का ही भला होगा, इसलिए हमें ऐसी सोच नहीं रखनी चाहिए कि पेड़ बचाने से हमें कोई फायदा नहीं है। या फिर मेरे अकेले के ऐसा करने से क्या होगा।
- पेड़ को बचाने और हमारे वातावरण की रक्षा के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। जिसमें एक ऐसा नियम होना चाहिए कि हर एक व्यक्ति को हर साल एक पेड़ लगाना अनिवार्य है। ऐसा करने से देखते ही देखते हमारी यह दुनिया हरी-भरी हो जाएगी।
- पेड़ों को बचाना इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि पेड़ मिट्टी को एक जगह बनाए रखने में मदद करते हैं। अगर पेड़ नहीं रहेंगे तो यह धरती एक रेगिस्तान बन जाएगी।
5 Lines On Save Trees In Hindi
- पेड़ों को बचाने के लिए हमें अपने स्कूल, बगीचे और घर के बगीचे में पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। आप अलग-अलग फूलों के पेड़ पौधे लगा सकते हैं। इससे आपको ताजी हवा और खुशबू भी मिलेगी।
- पेड़ों को कटने से बचाने और पेड़ों की कमी को दूर करने के लिए आपको इस्तेमाल किए गए फर्नीचर खरीदने चाहिए। इससे नए फर्नीचर बनाने के लिए पेड़ नहीं काटने पड़ेंगे।
- पेड़ों को बचाने के इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हमें सिर्फ खुद में ही बदलाव नहीं लाने, बल्कि हमें दूसरों को भी इस बारे में शिक्षित और जागरूक करना होगा।
- पेड़ हमें स्वच्छ पानी और हवा देते हैं इन्हें बचाए रखना हमारा कर्तव्य है।
- पेड़ों से हमारी धरती की खूबसूरती बढ़ती है। पेड़ हमारे जीवन के सच्चे और पक्के दोस्त हैं। तो अब यहां हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने इस दोस्त की रक्षा करें।
10 Lines On Save Trees In English
- Trees are very important in our lives and that is why we need to save them.
- To save trees, we all should plant trees at our home, this will increase the number of trees and you will also benefit.
- To save trees, we all should reduce the use of paper. Also those things should be used less for which many trees are cut down. Items should be used as per requirement only.
- Children can be of great help in saving trees. They should share their books with their friends and brothers.
- To protect the trees from falling and cutting, we should put a mesh around tree, this will keep the trees safe.
- Today, chemical fertilizer has come very much in the market. Which is also sometimes harmful to trees. We should reduce the use of chemical fertilizers.
- If we reduce the use of paper then trees will not be used to make paper and for this you and we can use digital technology. This will reduce paper usage.
- By saving the trees, we are not doing any favor to the trees. Saving the trees will be good for us, so we should not think that saving trees is of no use to us. Or what will happen if I do this alone.
- Government should take steps to save trees and protect our environment. In which there should be a rule that every person has to plant a tree every year. By doing this, our world will become greener.
- It is also necessary to save the trees, as the trees help to keep the soil in place. If there are no trees then this earth will become a desert.
5 Lines On Save Trees In English
- To save trees, we should plant trees in our school, garden and home garden and take care of them. You can plant different flowering trees. It will also give you fresh air and fragrance.
- You should buy used furniture to protect trees from felling and to overcome the shortage of trees. This will not cut trees to make new furniture.
- To make this campaign of saving trees successful, we will not only have to change ourselves, but we also have to educate and make others aware of this.
- Trees give us clean water and air, it is our duty to protect them.
- The beauty of our earth grows with trees. Trees are true and firm friends of our life. So now it is our responsibility here to protect this friend of ours.
इन्हे भी पढ़े :-
- 10 Lines On Trees In Hindi And English Language
- पेड़ बचाओ पर निबंध (Save Trees Essay In Hindi)
- पेड़ो का महत्त्व पर निबंध (Importance Of Trees Essay In Hindi)
- पेड़ पर निबंध (Trees Essay In Hindi Language)
तो दोस्तों यदि कुछ जानकारी पेड़ों के बारे में आशा करता हूं कि आप सभी पेड़ों को बचाने में सहयोग करेंगे और हमारे इस धरती को फिर से एक बार हरी भरी बनाए रखने में मदद करेंगे।
तो यह थे वह 10 पंक्तिया पेड़ बचाओ के बारे में। आशा करता हूं कि पेड़ बचाओ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Save Trees in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।