10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English Language

आज हम भगवान श्री कृष्ण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Lord Krishna in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

भगवान श्री कृष्ण जिनकी कई कथाएं प्रचलित है, ऐसे भगवान श्री कृष्ण के बारे में कथाएं पढ़ना और उनके द्वारा बताए गीता को समझना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। कहा जाता है भगवान श्री कृष्ण बचपन में काफी शरारती थे।

वह अपने दोस्तों के साथ शरारते करते थे, जिससे उनकी माता को काफी परेशान होना पड़ता था और आज हम इस लेख में उन्हीं नटखट और शरारती भगवान श्री कृष्ण के बारे में आपको जानकारी देंगे।

आज इस लेख में हम आपको श्री कृष्ण के बारे में 10 lines हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में प्रदान करेंगे।

10 Lines On Lord Krishna In Hindi


  1. भगवान श्री कृष्ण बहुत ही चंचल स्वभाव के थे और उन्हें कहीं अलग नामों से पुकारा जाता था।
  2. भगवान श्री कृष्ण के कुल 108 नाम थे, जिनमें कान्हा, माधव, बाली, गोपाल और कृष्णमुरारी जैसे सुंदर नाम शामिल है।
  3. भगवान श्री कृष्ण को जन्म देने वाले माता का नाम देवकी है और पिता का नाम वासुदेव है, लेकिन उनका पालन पोषण करने वाली माता यशोदा और उनके पिता नंद थे।
  4. भगवान श्री कृष्ण हिंदू धर्म के देवता है, भगवान श्री कृष्ण को भारत में हिंदू धर्म के लोग मानते तथा उनकी पूजा करते हैं, वह हिंदुओं के प्रमुख आराध्य देवताओं में से एक है।
  5. भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार है और भगवान विष्णु को जगत का पालनहार और रक्षक कहा जाता है।
  6. भगवान श्री कृष्ण का जन्म मथुरा के कारावास में हुआ था।
  7. भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी बजाना पसंद है और वह इतनी मधुर बांसुरी बजाते थे कि उनकी बांसुरी को सुन सभी बांसुरी के धुन में मुग्ध हो जाते थे।
  8. भगवान श्री कृष्ण को  माखन बहुत पसंद था और वे अपने बचपन में अपने मित्रों के साथ मिलकर पूरे गांव से माखन चुराते थे।
  9. भगवान श्री कृष्ण के एक बड़े भाई थे, जिनका नाम बलराम था और वह शेषनाग के अवतार थे।
  10. भगवान श्री कृष्ण बहुत सुंदर थे और उनका रंग मेघश्यामल था और साथ ही में वह हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहनते थे जिस वजह से उन्हें पितांबर भी कहा जाता है।

5 Lines On Lord Krishna In Hindi


  1. भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बहुत पसंद है और उनके मुकुट में हमेशा एक मोर पंख रहता था।
  2. भगवान श्री कृष्ण ने अपने मामा कंस का वध करके, लोगो को उनके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी।
  3. भगवान श्री कृष्ण का बहुत बड़ा योगदान महाभारत में भी था।
  4. महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने पांडवो का साथ देकर उन्हें जीत दिलाई थी।
  5. भगवान श्री कृष्ण द्वारका नगरी के राजा थे, जो आज हिन्दू धर्म के सर्वाधिक पवित्र तीर्थ स्थान में से एक है।

10 Lines On Lord Krishna In English


  1. Lord Krishna was very fickle and was called by different names.
  2. Lord Sri Krishna had a total of 108 names, including beautiful names like Kanha, Madhav, Bali, Gopal and Krishnamurari.
  3. The mother who gave birth to Lord Krishna is Devaki and the father’s name is Vasudeva, but he was raised by his mother Yashoda and her father Nanda.
  4. Lord Shree Krishna is the god of Hindus, Lord Shree Krishna is considered and worship by hindu people in India, he is one of the main god of Hindus.
  5. Lord Shri Krishna is the eighth incarnation of Lord Vishnu and Lord Vishnu is said to be the protector of the world.
  6. Lord Shri Krishna was born in the imprisonment of Mathura.
  7. Lord Krishna loved to play the flute and he used to play such a flute that everyone would get enchanted by listening to his flute.
  8. Lord Krishna loved eating Makhan and in his childhood he used to steal Makhan from the whole village with his friends.
  9. Lord Krishna had an elder brother, named Balarama and was an incarnation of Sheshnag.
  10. Lord Shri Krishna was very beautiful and his color was cloudy and at the same time he always wore yellow clothes due to which he is also called Pitambara.

5 Lines On Lord Krishna In English


  1. Lord Krishna loved peacock feathers and his crown always contained a peacock feather.
  2. Lord Shri Krishna killed his maternal uncle Kansa and saved the people from their atrocities.
  3. Lord Shri Krishna’s great contribution was also in Mahabharata.
  4. In the Mahabharata, Lord Krishna helped the Pandavas to win the war.
  5. Lord Krishna was the king of the city of Dwarka, which is today one of the most sacred pilgrimage centers of Hinduism.

इन्हे भी पढ़े :-

दोस्तों भगवान श्री कृष्ण की जीवन कथा बहुत ही बड़ी है, उनकी पूरी कथाएं और उनकी जानकारी 10 से 15 lines में बताना मुमकिन नहीं। फिर भी मैंने पूरा प्रयास किया है की 10 से 15 पंक्तियों में मैं आपको ज्यादा से ज्यादा भगवान श्री कृष्ण के बारे में बता सकूं।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया भगवान श्री कृष्ण के बारे में। आशा करता हूं कि भगवान श्री कृष्ण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!