10 Lines On Winter Season In Hindi And English Language

आज हम सर्दियों के मौसम पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Winter Season in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हम सब जानते है की पृथ्वी पर कही तरह के ऋतु देखे जाते है, जिनमे भारत में 3 तरह के ऋतु को देखा जाता है। भारत के ३ ऋतु में से पहला है ग्रीष्म ऋतु जो की गर्मियों को मौसम है, दूसरा है मानसून ऋतु और इस ऋतु को बारिश का मौसम कहा जाता है।

और भारत में देखे जाने वाला 3 ऋतु है शीत ऋतु जो की सर्दियों का मौसम होता है। और आज इस लेख में हम सर्दियों के मौसम के बारे में जानने वाले है। आज के इस लेख में हम सर्दियों के मौसम के बारे में १० पक्तिया लिखेंगे। यह १० पक्तिया आपको इस लेख में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में मिलेंगे।

10 Lines On Winter Season In Hindi


  1. भारत में कई प्रकार के ऋतु पाए जाते है जिनमें से एक है शीत ऋतु, इस ऋतु का आगमन नवंबर महीने से होता है और फरवरी से इसका धीरे-धीरे प्रस्थान होता है।
  2. सर्दियों में ठंड सामान्य रहती है लेकिन उत्तर से आने वाली हवा ठंड को और बढ़ा देती है, जिससे तापमान और भी ज्यादा गिर जाता है।
  3. जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा ठंड होती है और इससे बहुत ही ज्यादा कोहरा छा जाता है, हमें दूर की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देती है।
  4. सर्दियों में पानी बहुत ही ज्यादा ठंडा हो जाता है, जिससे हम स्नान नहीं कर पाते है और अतः हमे पानी को गर्म करके नहाना पड़ता है।
  5. सर्दियों में दुकानों पर गरम कचोरी, समोसे और पकोड़ो का आनंद लिया जाता है।
  6. रात के समय सर्दी का पारा बहुत ही ज्यादा होता है, ऐसे में हम सब रजाई में दुबक कर सोते है।
  7. नवंबर महीने में सरकार के तरफ से शीत कालीन छुट्टियां दी जाती है और कई बार अधिक सर्दी होने से राज्य के कलेक्टर द्वारा इन सर्दियों की छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी जाती है।
  8. ठंड से निजात दिलाने के लिए विद्यालय और कॉलेज में आगमन का समय देरी से निर्धारित किया जाता है।
  9. विद्यालय में सर्दी से बचाव के लिए व्यायाम करवाया जाता है, जिससे बच्चों को सर्दी कम लगती है।
  10. सर्दियों में जगह जगह पर लोग चाय पीते और अलाव जलाकर तपते हुए मिलते है।

5 Lines On Winter Season In Hindi


  1. सर्दियों में दिन छोटे और राते बड़ी होती है और इसलिए प्रातकाल में अंधेरा काफी देर तक रहता है, जबकि शाम को अंधेरा जल्दी हो जाता है।
  2. सर्दी से बचाव के लिए लोग हाथों में दस्ताने, पैरों में मौजे और जूते पहनते है, बदन पर जैकेट, मुंह पर मफलर या मंकी कैप पहनकर सर्दी से खुद को बचाते है।
  3. सर्दियों में गरम खाने और चाय कॉफी पीने का काफी आनंद आता है।
  4. सर्दियों में सब सूरज की धूप का बेसब्री से इंतजार करते है और धूप आते ही उस में बैठने का आनंद लेते है।
  5. सर्दियों में पंखे, कूलर और फ्रिज बंद रहते है, जिससे पैसों की और बिजली की काफी बचत होती है।

10 Lines On Winter Season In English


  1. There are many types of seasons in India, one of which is the winter season, the arrival of this season comes from November and it gradually departs from February.
  2. In winter, the cold is normal, but the air coming from the north increases the cold, causing the temperature to fall even more.
  3. In the month of January, it is the coldest and it causes very fog, we do not see the distant things clearly.
  4. In winter, the water gets very cold, due to which we are not able to take bath and hence we have to take a bath by heating the water.
  5. Hot kachori, samosas and pakoras are enjoyed at shops in winter.
  6. The cold get too much at night, so we all sleep in a quilt.
  7. In the month of November, the winter holidays are given by the government and due to the frequent cold, these winter holidays are increased by the state collector.
  8. Arrival time in school and college is fixed late to get rid of the cold.
  9. In school, exercise is done to prevent cold, so that children feel less cold.
  10. In winter, people meet at the place drinking tea and burning bonfire.

5 Lines On Winter Season In English


  1. In winter, the days are short and the nights are large and so in the morning the darkness remains for a long time, while in the evening the darkness becomes early.
  2. To protect against cold, people wear gloves in their hands, shoes in the feet, jackets on the body, mufflers on the mouth or monkey caps to protect themselves from the cold.
  3. In winter, everyone enjoy eating hot and drinking tea coffee.
  4. In the winter, everyone eagerly waits for the sun and enjoys sitting in it as soon as the sun sets.
  5. In the winter, everyone eagerly waits for the sun and as the sun rises, people enjoy sitting in the sun.

इसे भी पढ़े :- 

तो यह थे वह 10 पंक्तिया सर्दियों के मौसम के बारे में। आशा करता हूं कि सर्दियों के मौसम पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Winter Season In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!