आज हम बारिश के मौसम पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Rainy Season in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Rainy Season In Hindi
- बारिश का मौसम जून माह से शुरू होता है और सितंबर महीने तक लगातार वर्षा होती रहती है।
- भारत में 4 प्रकार के ऋतु होते है, जो कि शीत, वर्षा, शरद ऋतु और ग्रीष्म ऋतु है।
- किसान बारिश के आने का बेसब्री से इंतजार करते है।
- बारिश होने लगती है, तो किसानो की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रह जाता है।
- बारिश शुरू होते ही किसान अपने खेत मे चारो तरफ से मिट्टी डालकर खेत को बांध देते है, जिससे खेत मे पानी अच्छे से भर जाता है।
- बारिश के कारण खेतो मे पानी भर जाता है, तो किसान खेत की जुताई करते है और बाजार से बीज लाकर बोते है।
- बारिश के मौसम में बारिश होने से पेड़- पौधो को पानी मिलता है, जिससे पेड़ -पौधे हरे भरे हो जाते है।
- बारिश के मौसम में बारिश होने के कारण धरती पर नये -नये पौधे उगते है, जिस कारण से धरती हरी -भरी दिखाई देती है।
- वर्षा ऋतु का मौसम बहुत ही सुहावना लगता है और वर्षा ऋतु मे घूमने जाने का मजा ही अलग होता है।
- बारिश के मौसम में बारिश होने से लोगो को गर्मी से राहत मिलती है।
5 Lines On Rainy Season In Hindi
- वर्षा ऋतु मे घर मे गर्म व्यंजन बनाकर खाने का मन करता है, साथ ही चाय के साथ गरमा गर्म पकौड़े खाने मे आनंद आता है।
- बारिश के मौसम में बारिश होने के बाद आसमान मे 7 रंगो से बना इंद्रधनुष दिखाई देने लगता है।
- बारिश होने से बारिश का पानी सूखे हुये नदी, तालाबों मे भर जाता है, जिससे सभी पशु, पक्षियों को पानी पीने को मिलता है और जंगल खिल जाते है।
- वर्षा ऋतु मे बारिश से बचने के लिए लोग जब कही बाहर जाते है, तो छतरी, रैन कोट पहनकर जाते है।
- वर्षा ऋतु को बारिश का मौसम और मानसून के नाम से भी जाना जाता है।
10 Lines On Rainy Season In English
- The rainy season starts from the month of June and continues till the month of September.
- There are 4 types of seasons in India, which are winter, monsoon, autumn and summer.
- The farmers eagerly wait for the arrival of the rains.
- When it starts raining, there is no place left for the happiness of the farmers.
- As soon as it starts raining, the farmers put soil in their fields from all sides and bind the field, due to which the water fills well in the field.
- Due to the rains, the water gets filled in the fields, then the farmers plow the fields and sow the seeds by bringing them from the market.
- Trees and plants get water due to rain during the rainy season, due to which the trees and plants become green.
- Due to the rains in the rainy season, new plants grow on the earth, due to which the earth looks green.
- The weather of the rainy season seems very pleasant and the fun of going for a walk in the rainy season is different.
- People get relief from the heat due to rain in the rainy season.
5 Lines On Rainy Season In English
- In the rainy season, I feel like cooking hot dishes at home and also enjoy eating hot pakoras with tea.
- A rainbow made of 7 colors starts appearing in the sky after it rains during the rainy season.
- When it rains, the rain water gets filled in the dried up rivers and ponds, due to which all the animals and birds get water to drink and the forests bloom.
- When people go out in the rainy season, they wear umbrellas and raincoats to avoid rain.
- The rainy season is also known as monsoon.
इन्हे भी पढ़े :-
- बारिश के दिन पर निबंध (Rainy Day Essay In Hindi)
- बारिश पर हिंदी निबंध (Rain Essay In Hindi)
- वर्षा ऋतु पर निबंध (Rainy Season Essay In Hindi)
- 10 Lines On Winter Season In Hindi And English Language
तो यह थे वह 10 पंक्तिया बारिश के मौसम के बारे में। आशा करता हूं कि बारिश के मौसम पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Rainy Season In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।