यदि मैं सैनिक होता तो हिंदी निबंध (If I Were A Soldier Essay In Hindi)

आज हम यदि मैं सैनिक होता तो पर निबंध (Essay On If I Were A Soldier In Hindi) लिखेंगे। यदि मैं सैनिक होता तो पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

यदि मैं सैनिक होता तो पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On If I Was A Soldier In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।


यदि मैं सैनिक होता तो पर निबंध (If I Were A Soldier Essay In Hindi)


प्रस्तावना

सैनिक देश की एकता, स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए हमेशा तैयार रहता है। सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर हमेशा तैनात रहता है। सैनिक हमेशा अपने देश को दुश्मनो से बचाता है और देश की सुव्यवस्था को बरक़रार रखता है।

यदि मैं सैनिक होता, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात होती। यदि मैं सैनिक होता तो देश और देशवासियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरे कंधो पर होती। सैनिक बनना आसान नहीं होता है, उसके लिए सख्त प्रशिक्षण की ज़रूरत होती है।

सैनिक निडर होकर दुश्मनो से लड़ता है। मैं अपने देश की रक्षा के लिए सीने पर गोली खा सकता हूँ। सैनिक देश को उंचाईयों तक पहुंचाते है। सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व लगा देते है। देश सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।

सैनिक बनना मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं होता

यदि मैं सैनिक होता तो यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात होती। मैं हमेशा बचपन में अपने दोस्तों के संग सैनिक बनता और देश के सुरक्षा के सपने देखता।  वर्दी पहनकर देश की सेवा करना मेरे लिए सपने से कम नहीं है।

सिपाही बनने की इच्छा

बचपन से सिपाही बनने की इच्छा में वृद्धि होने लगी, जब मैं उसके बारे में अधिक जानने लगा। अगर आज मैं सिपाही होता तो लोगो के जान की सुरक्षा करना मेरा परम कर्त्तव्य होता। यदि मैं सैनिक होता तो देश में हो रहे अत्याचार के विरुद्ध खड़ा होता और अपने कर्त्तव्य का सम्पूर्ण रूप से पालन करता।

वर्दी का सम्मान

यदि मैं सैनिक होता तो वर्दी का सम्मान करता और ऐसे कार्य करता, जिससे वर्दी का सम्मान और अधिक बढ़ जाता। अगर मैं सैनिक होता, तो मैं हमेशा वफ़ादारी के साथ अपना कर्त्तव्य निभाता और देश से संबंधित जरुरी जानकारी अपने तक ही रखता।

देशभक्त वीर जो मेरे आदर्श है

अगर हमारा देश स्वतंत्र है, तो उसका श्रेय देशभक्तो को जाता है। जिन्होंने अपने प्राणो की बाजी लगा दी। जिन्हे मैं अपना आदर्श मानता हूँ, वह है नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, राजगुरु।

देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मेरा सलाम है। हम देशवासी हमेशा उन्हें याद करते है। उनकी कुर्बानियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।

निडर होकर कर्त्तव्य निभाना

भारतीय सेना में जवान होना एक बहुत बड़ी बात है। यदि मैं सैनिक होता तो निडरता के साथ मुश्किलों का सामना करता। सीमा पर पहरेदारी करते समय कोई भी दुश्मन अंदर आने का प्रयत्न नहीं करे इसका पूरा ध्यान रखता। कोई भी तस्करी और चोरी मेरे रहते सीमा के इधर उधर नहीं होने देता। मेरे जीते जी ऐसा मैं होने नहीं देता।

गैर कानूनी चीज़ें और नशीले पदार्थ मेरे रहते सीमा के इधर उधर नहीं आ पाते। यदि मैं सैनिक होता तो मैं शत्रु देशो के गुप्तचर पकड़ लेता। यदि मैं सैनिक होता तो दुश्मन देशो द्वारा भेजे गए गुप्तचर को सबक सीखाता।

आंतकवाद को खत्म करना

यदि मैं सैनिक होता, तो आंतकवाद को खत्म करता। अन्य सैनिको के साथ मिलकर आंतकवाद का कड़ा मुकाबला करता। आये दिन देश में दुश्मन घुसकर आंतकवाद को बढ़ाना चाहते है। ऐसा मैं कभी होने नहीं देता और आंतकवादी गतिविधियों से लड़ने के लिए अपना पूरा जोर लगाता।

प्राकृतिक संकटो में फंसे लोगो की मदद

पृथ्वी पर आये दिन प्राकृतिक आपदाओं की वजह से कई लोगो की मृत्यु हो जाती है। बहुत सारे लोग प्राकृतिक आपदाओं में फंस जाते है।

यदि मैं सैनिक होता तो उन लोगो को वहाँ से बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर लेकर जाता और उन्हें हिम्मत देता। उनके लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने में मदद करता और उन्हें घबराने नहीं देता।

लोगो के लिए प्रेरणादायक स्रोत

यदि मैं सैनिक होता तो मैं एक आदर्श सैनिक बनकर अपने सारे दायित्व को अच्छे से निभाता। मैं अपने से बड़े और उच्च अधिकारियों के सुझावों को मानता और उनका सन्मान करता।

अपनी राय भी उनके समक्ष रखता। मैं नौजवानो को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता। यदि मैं सैनिक होता तो मैं नौजवानो में देशभक्ति की भावना को जगाता और सेना में भर्ती होने के लिए उनका हौसला बढ़ाता।

देश सेवा को प्राथमिकता

यदि मैं सैनिक होता तो देश सेवा को प्राथमिकता देता। मैं अपने कर्त्तव्य को हर चीज़ से अधिक प्राथमिकता देता। मैं पूरी तरह से कोशिश करता कि मेरा देश सुरक्षित रहे और हर क्षेत्र में उन्नति करे।

सैनिक बनने के लिए प्रशिक्षण

सैनिक बनने के लिए लम्बा प्रशिक्षण लेना पड़ता है। यह प्रशिक्षण तकरीबन दो साल तक हो सकता है। सैनिक बनना बेहद कठिन होता है। इस कड़े प्रशिक्षण को पास कर लेने से मैं सैनिक बन जाऊँगा और देश सेवा में योगदान दूंगा।

ईमानदारी से कर्त्तव्य निभाना

यदि मैं सैनिक होता तो अपना कर्त्तव्य ईमानदारी से निभाता। सरकार, समाज और जनता के हित में हमेशा कार्य करता।

अनुशासन से भरा जीवन

यदि मैं सैनिक होता तो अनुशासित जीवन जीता। यदि मैं सैनिक होता तो मन लगाकर प्रशिक्षण पूरा करता। मुझे अपने परिवार वालो की याद आती, लेकिन फिर भी मैं अपने प्रशिक्षण को अधिक महत्व देता।

मैं अपने जीवन में अच्छे कार्य करता। ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपना जीवन जीता और सभी को अच्छे और सच्चे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता।

दुश्मन के आगे समर्पण कभी ना करना

यदि मैं सैनिक होता, तो दुश्मनो के आगे समर्पण नहीं करता। मैं मरते दम तक लड़ता और मातृभूमि की रक्षा करता। कोई भी गलत मंशा रखने वाले को अपने देश पर कदम नहीं रखने देता। अपने प्राणो की बाज़ी लगा देता और देश को सुरक्षित रखता।

समाज में बुराईयों का बढ़ना

समाज में जिस तरह से बुराईयां बढ़ रही है, उससे आये दिन लूट पाठ, चोरी, डैकेती इत्यादि हो रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को दोष दिया जाता है। यह गलत है।

यदि मैं सैनिक होता तो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाता। यदि मैं सैनिक होता तो शासन पर लगे इन इलज़ामो को मिटा देता। यदि मैं सैनिक होता तो देश की सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता।

मेरे देश पर बुरी नज़र रखने वालो को सबक सिखाता। मुझे गर्व है कि मैंने इस देश में जन्म लिया और यदि मैं सैनिक बना तो देश सेवा करने का मौका नहीं गवाऊंगा।

अपने देश को सुरक्षित देखना

यदि मैं सैनिक होता तो देश को सुरक्षित रखने के लिए व्यक्तिगत चीज़ो को प्राथमिकता नहीं देता। मैं जितना हो सके सैनिक और देश के नागरिक के रूप में अच्छा कार्य करता।

मैं अपनी मातृभूमि, संस्कृति और रीति रिवाज़ो से प्यार करता हूँ। मैं अपने जन्मभूमि का आभारी हूँ कि यहां मैंने जन्म लिया। चाहे मैं एक सैनिक बनु या ना बनु, लेकिन इस देश के लिए मैं हरदम काम करता रहूंगा।

निष्कर्ष

मुझे अत्यंत ख़ुशी होती यदि मैं सैनिक होता। मैं आशा करता हूँ कि मेरी यह अभिलाषा पूरी होगी और मैं देश सेवा के काम आ सकूँगा। मेरी हमेशा एक ही कोशिश रहती है कि जब तक मेरी सांस चले, मैं देश की सेवा करता रहूं।


इन्हे भी पढ़े :-

तो यह था यदि मैं सैनिक होता तो पर निबंध (If I Was A Soldier Essay In Hindi), आशा करता हूं कि यदि मैं सैनिक होता तो पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On If I Were A Soldier) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!