10 Lines On Air Pollution In Hindi And English Language

आज हम वायु प्रदूषण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Air Pollution in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Air Pollution In Hindi


  1. आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सभी की हैऐसे में हम निरंतर रूप से वायु प्रदूषण जैसी समस्या से दोचार होते नजर आते हैं।
  2. वातावरण में घुली हुई हानिकारक हवा और धूल मिट्टी से वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ती चली जा रही है।
  3. लगातार होने वाले वायु प्रदूषण के माध्यम से ह्रदय रोग, श्वसन रोग, त्वचा रोग और आंखों के रोग होने की समस्या उत्पन्न हो रही है।
  4. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष 2 से 4 लाख लोगों की मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती है।
  5. वायु प्रदूषण मुख्य रूप से कार्बनडाई आक्साइड, कार्बनमोनो ऑक्साइड, सल्फरडाइ ऑक्साइड जैसे गैसों के अधिक उत्सर्जन की वजह से होने लगता है।
  6. सामान्य रूप से देखा जाता है कि घरों, कारखानों में फ्रिज और एयर कंडीशनर के कारण अधिक मात्रा में क्लोरो फ्लोरो कार्बन गैस का उत्सर्जन होता है और यह भी वायु प्रदूषण का मुख्य कारण होता है।
  7. वायु प्रदूषण के लिए हम मनुष्य भी सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं, जिन्होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए भी स्वार्थवश पर्यावरण को प्रदूषित किया है।
  8. वायु प्रदूषण का गहरा प्रभाव बच्चों पर भी देखा गया है, जहां उनमें अस्थमा, निमोनिया और दूसरी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां विकसित होती नजर रही हैं।
  9. ऐसे में नियमित रूप से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कम से कम वाहनों का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें इलेक्ट्रिक और सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करना ज्यादा उपयोगी होगा।
  10. वायु प्रदूषण से बचने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना भी कारगर उपाय साबित हो सकता है, जो पर्यावरण के नुकसान से भी हमें बचाएगा।

5 Lines On Air Pollution In Hindi


  1. यदि अपने घरों के आसपास या खाली जगह पर पेड़ लगाए जाएं, तो इससे भी वायु प्रदूषण से बचाव हो सकता है।
  2. जो भी वाहनों का उपयोग हम करते हैं, उनमें सीसा रहित पेट्रोल का उपयोग करना चाहिए, ताकि वायु प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सके।
  3. रेल यातायात को भी कोयले से चलने वाले इंजनों के स्थान पर विद्युत इंजनों का इस्तेमाल करना चाहिए।
  4. कारखानों की चिमनी की ऊंचाइयों को और भी ज्यादा बढ़ा देना चाहिए, जिससे आसपास के स्थान कम से कम प्रदूषित हो सके।
  5. इसके अलावा रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक का संतुलित उपयोग करते रहना चाहिए, ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।

10 Lines On Air Pollution In English


  1. In today’s time, it is the responsibility of all of us to keep the environment safe, in such a situation, we are constantly seen to be facing problems like air pollution.
  2. The problem of air pollution is increasing due to the harmful air and dust soil dissolved in the atmosphere.
  3. The problem of heart disease, respiratory disease, skin disease and eye diseases is arising due to continuous air pollution.
  4. According to WHO report, 2 to 4 lakh people die every year due to air pollution.
  5. Air pollution is mainly caused due to excessive emission of gases like carbon dioxide, carbon monoxide, sulfur dioxide.
  6. It is commonly seen that due to refrigerators and air conditioners in homes, factories, high amounts of chlorofluorocarbon gas are emitted and this is also the main cause of air pollution.
  7. We humans are also most responsible for air pollution, who have selfishly polluted the environment even after understanding our responsibility towards the environment.
  8. The profound effect of air pollution has also been seen on children, where they are seen to develop asthma, pneumonia and other health related problems.
  9. In such a situation, at least vehicles should be used regularly to prevent air pollution, in which using electric and public vehicles will be more useful.
  10. Using solar energy can also prove to be an effective way to avoid air pollution, which will also save us from environmental damage.

5 Lines On Air Pollution In English


  1. If trees are planted around your houses or in vacant places, then this can also prevent air pollution.
  2. Whatever vehicles we use, we should use lead-free petrol, so that air pollution can be reduced to some extent.
  3. Rail transport should also use electric locomotives in place of coal-fired locomotives.
  4. The heights of chimneys of factories should be increased even more, so that the surrounding space can be least polluted.
  5. Apart from this, balanced use of chemical fertilizers and pesticides should be kept, so that air pollution can be reduced.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया वायु प्रदूषण के बारे में। आशा करता हूं कि वायु प्रदूषण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Air Pollution In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!