10 Lines On Pollution In Hindi And English Language

आज हम Pollution (प्रदुषण) पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on pollution in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

आज भारत में pollution इतना बढ़ गया है कि उसके वजह से पशु पक्षी तक घायल हो रहे हैं। भारत के बड़े शहर जैसे कि दिल्ली मैं प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, आए दिन हमें दिल्ली से कहीं समाचार आते हैं कि प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों को वहां सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है।

तो इसके पीछे क्या कारण हो सकता है ? आखिर क्यों इतना ज्यादा प्रदूषण हो रहा है ? क्या हम इसे रोक नहीं सकते ? क्या इसके लिए कोई उपाय नहीं ? यह सब सवाल हमारे मन में आते रहते है।

यह सिर्फ हमारे भारत देश की चिंता का विषय नहीं है बल्कि पूरे विश्व में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, जिस वजह से नई-नई बीमारियां जन्म ले रही है। तो दोस्तों आज हम pollution के ऊपर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको देंगे।

तो चलीये अब जानते हैं 10 बातें प्रदुषण के बारे में । आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश करने की कोशिश की है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं प्रदुषण के बारे कुछ महत्वपूर्ण बाते।

10 Lines On Pollution In Hindi


  1. वातावरण और हमारे पर्यावरण में किसी ऐसे पदार्थों का समावेश होना जो हमारे लिए हानिकारक है, उसे प्रदुषण कहा जाता है।
  2. प्रदुषण के कुल मिलाकर सात प्रकार है, पानी प्रदूषण, हवा पर्दूषण, भूमि प्रदुषण, ध्वनि प्रदूषण, ऊष्मीय प्रदूषण, रेडियोएक्टिव प्रदूषण,  प्रकाश प्रदूषण यह प्रदूषण के प्रकार है।
  3. प्रदुषण हमारे लिए इतना नुकसान दाय है कि इससे हमें बहुत सी बीमारीया हो सकती है, बीमारियां जैसे कि दिल का दौरा जो ज्यादा मात्रा में होने वाले वायु प्रदूषण से होता है।
  4. प्रदूषण होने के बहोत से कारण है और इनमें कुछ वजह ऐसे हैं जिसके जिम्मेदार हम इंसान ही है।
  5. प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुवे से होता है, प्रदूषण औद्योगिक फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुए से और रसायनों से भी होता है।
  6. आज हम जंगलों को काट रहे है, पहाड़ नष्ट कर रहे है, जिस वजह से आज प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
  7. प्रदूषण की वजह से हमारे पृथ्वी के चारों ओर बना वातावरण नष्ट हो रहा है, यह वातावरण हमें सूरज से आने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है जो आज प्रदूषण की वजह से खतरे में है।
  8. प्रदूषण को बढ़ने से बचना हम सबके हाथ में हैं इसके लिए हम अधिक से अधिक पेड़ लगा सकते हैं।
  9. प्रदूषण को रोकने के लिए हमें ऐसे इंधन और वाहनों का उपयोग करना चाहिए जो कि कम प्रदूषण फैलाते है।
  10. सबसे ज्यादा आज प्रदूषण कारखानों से निकलने वाले जहरीले गैस और रसायनों के माध्यम से हो रहा है, जो कारखानों के आजू-बाजू में स्थित बस्तियों पर बुरा असर कर रहे हैं।

5 Lines On Pollution In Hindi


  1. कारखानों से होने वाले प्रदूषण से बचाव करने के लिए कारखानों को ऐसे क्षेत्रों से दूर रखना चाहिए, जहां लोगों की आबादी है ताकि लोगों को इससे नुकसान ना पहुंचे।
  2. आज प्रदुषण अपने उच्च स्तर पर पहुंच रहा है और इसकी वजहों में से एक वजह है प्लास्टिक का उपयोग, क्योंकि प्लास्टिक पूरी तरह से नष्ट नहीं होता यह पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक है।
  3. प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से बचने के लिए हमें प्लास्टिक का उपयोग कम करना चाहिए और इसे रिसाइकल करके वापस से इस्तेमाल में लाना चाहिए।
  4. प्रदूषण के कारण पूरी दुनिया में हर साल लाखों की तादाद में लोग बीमार पड़ते हैं और उनमें से कई लाखों की मौत भी हो जाती है।
  5. आज पूरा विश्व बढ़ते प्रदूषण से लढ रहा है, हमें भी अपने इस धरती को बचाने के लिए और प्रदुषण से खुद को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए।

10 Lines On Pollution In English


  1. The inclusion of any substance in environment that are harmful to us is called pollution.
  2. There are seven types of pollution, water pollution, air pollution, land pollution, noise pollution, thermal pollution, radioactive pollution, light pollution.
  3. Pollution is very harmful for us, it can cause many diseases such as heart attacks, which are caused by high amounts of air pollution.
  4. There are many causes of pollution and some reasons for which we humans are responsible.
  5. Pollution is caused by the smoke emanating from vehicles, pollution is caused by smoke emanating from industrial factories and also by chemicals.
  6. Today we are cutting forests, destroying mountains, due to which pollution is increasing today.
  7. Due to pollution, the environment around our earth is being destroyed, this environment protects us from harmful ultraviolet rays coming from the sun, which is in danger due to pollution today.
  8. We all have to avoid increasing pollution, for which we can plant more and more trees.
  9. To prevent pollution, we should use fuels and vehicles that cause less pollution.
  10. Most of today’s pollution is caused by toxic gases and chemicals emitted from factories, which are adversely affecting settlements around factories.

5 Lines On Pollution In English


  1. To avoid the pollution of factories, factories should be kept away from areas where there is a population of people so that people are not harmed.
  2. Today, pollution is reaching its highest level and one of the reasons for this is the use of plastic, as plastic cannot be completely destroyed so it is very harmful to the environment.
  3. To avoid plastic pollution, we should reduce the use of plastic and recycle it and use it again.
  4. Due to pollution, millions of people fall ill every year in the world and many millions of them also die.
  5. Today the whole world is fighting with increasing pollution, we should also make every effort to save our earth and protect ourselves from pollution.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया pollution के बारे में। आशा करता हूं कि प्रदुषण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on pollution in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और social media पर जरूर शेयर करे।

Sharing is caring!