आज हम बैसाखी त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Baisakhi Festival in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Baisakhi Festival In Hindi
- बैसाखी पंजाब के लोगों के लिए फसल कटाई का त्योहार है और यह त्यौहार सिख लोगो द्वारा मनाया जाता है, यह त्यौहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है।
- बैसाखी के इस त्योहार पर पंजाब में खालसा और मेलों का आयोजन किया जाता है और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
- बैसाखी त्यौहार के दिन गुरु गोविंद सिंह जी के द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी और बैसाखी के इस त्योहार को 12 या 13 अप्रैल को हर वर्ष मनाया जाता है।
- बैसाखी त्यौहार के दिन गुरुद्वारों को फूलों के साथ जाया है और चारो ओर रौशनी ही रौशनी होती है, बैसाखी के दिन गुरुद्वारों की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है।
- बैसाखी त्यौहार को अन्य राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है और अलग-अलग तरीकों के साथ मनाया जाता है।
- बैसाखी के दिन पंजाब में भांगड़ा नृत्यों के साथ इस उत्सव को मनाया जाता हैं।
- बैसाखी पर लोग गुरुद्वारों में जाने के पूर्व नदियों में स्नान करने जाते हैं।
- बैसाखी का त्यौहार पंजाब और हरियाणा में विशेष रूप से मनाया जाता है और बैसाखी के इस दिन पवित्र ग्रंथ यानी गुरु ग्रंथ की भक्ति की जाती है।
- बैसाखी के त्यौहार पर गुरुद्वारों में विशाल लंगर का आयोजन होता है।
- बैसाखी के इस त्योहार पर कई जगहों पर कुश्ती के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और जीतने वाले प्रतियोगी को उपहार भी दिया जाता है।
5 Lines On Baisakhi Festival In Hindi
- बैसाखी के अवसर पर ही 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था और इसी अवसर पर ब्रिटिश सेना ने भारतीय लोगों पर हमला किया था, जिससे हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे।
- बैसाखी के इस विशेष दिन पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का भव्य रूप हमे देखने को मिलता है।
- हिन्दू विक्रम संवत कैलेंडर पर बैसाखी के दिन अवकाश (छुट्टी) रहता है और हिन्दू विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार इस दिन को वैशाख संक्रांति कहा जाता है।
- यह त्योहार बैसाख में होता है और इसलिए इस त्यौहार को बैसाखी कहा जाता है।
- बैसाखी त्यौहार किसान और फसल के बीच के संबंध को व्यक्त करता है और बैसाखी के उपलक्ष पर जगह-जगह पर जुलूस निकाले जाते हैं।
10 Lines On Baisakhi Festival In English
- Baisakhi is a harvest festival for the people of Punjab and this festival is celebrated by the Sikh people, this festival is one of the major festivals of India.
- On this festival of Baisakhi, Khalsa and fairs are organized in Punjab and this festival is celebrated with great pomp.
- The Khalsa Panth was established by Guru Gobind Singh Ji on the day of Baisakhi festival and this festival of Baisakhi is celebrated every year on 12 or 13 April.
- On the day of Baisakhi festival Gurudwaras are decorated with flowers and there is light all around, there is no answer to the beauty of Gurudwaras on the day of Baisakhi.
- Baisakhi festival is known by different names in other states and celebrated in different ways.
- On the day of Baisakhi, this festival is celebrated in Punjab with Bhangra dances.
- On Baisakhi people go to the rivers to bathe before visiting the Gurudwaras.
- The festival of Baisakhi is specially celebrated in Punjab and Haryana and on this day of Baisakhi devotion to the holy scripture i.e. Guru Granth is done.
- On the festival of Baisakhi, a huge langar is organized in the Gurudwaras.
- On this festival of Baisakhi, wrestling competitions are organized at many places and gifts are also given to the winning contestants.
5 Lines On Baisakhi Festival In English
- It was on the occasion of Baisakhi that the Jallianwala Bagh massacre took place in 1919 and on this occasion the British army attacked the Indian people, killing thousands of people.
- On this special day of Baisakhi, we get to see the grand form of the Golden Temple of Amritsar.
- There is a holiday on the day of Baisakhi on the Hindu Vikram Samvat calendar and according to the Hindu Vikram Samvat calendar, this day is called Vaishakh Sankranti.
- This festival takes place in Baisakh and hence this festival is called Baisakhi.
- Baisakhi festival expresses the relationship between the farmer and the crop and processions are taken out from place to place on the occasion of Baisakhi.
इन्हे भी पढ़े :-
- बैसाखी त्यौहार पर निबंध (Baisakhi Festival Essay In Hindi)
- लोहड़ी त्यौहार पर निबंध (Lohri Festival Essay In Hindi)
- 10 Lines On Makar Sankranti Festival In Hindi And English Language
- मकर संक्रांति के त्यौहार पर निबंध (Makar Sankranti Essay In Hindi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया बैसाखी त्यौहार के बारे में। आशा करता हूं कि बैसाखी त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Baisakhi Festival In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।