10 Lines On Bhagat Singh In Hindi And English Language

आज हम भगत सिंह पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Bhagat Singh in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Bhagat Singh In Hindi


  1. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा गाँव मे हुआ था।
  2. भगत सिंह को लगभग सभी भाषाये आती थी, जिसमे उर्दू, पंजाबी, बंगाली और हिंदी भाषा शामिल है।
  3. भगत सिंह के पिता जी का नाम सरदार किशन सिंह तथा माता जी का नाम विद्यावती सिंह था।
  4. भगत सिंह के पिता एक किसान थे और उनकी माता विद्यावती गृहणी थी।
  5. भगत सिंह ने 13 वर्ष की छोटी सी उम्र में स्कूल छोड़ने का फैसला ले लिया था और उसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह अपना जीवन देश की सेवा मे लगाएंगे।
  6. भगत सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दयानंद एंग्लो वैदिक हाई स्कूल से पूरी की थी।
  7. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद भगत सिंह ने सन 1923 में नेशनल कॉलेज लाहौर में प्रवेश लिया था।
  8. भगत सिंह ने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एशौसिएसन की स्थापना कि थी।
  9. जालियनवाला बाग हत्याकांड जैसी घटना को देखने बाद भगत सिंह को बहुत ही दुःख हुआ था और तब से ही भगत सिंह ने अपने देश को अंग्रेजो के चंगुल से आजाद कराने की ठान ली थी।
  10. उनके पिता किशन सिंह और उनके दोनों चाचा सरदार स्वर्ण सिंह और अजित सिंह को ब्रिटिश सम्राज्य के खिलाफ जाने पर जेल हो गयी थी और जिस दिन वह जेल से रिहाय हुये थे, उसी दिन भगत सिंह का जन्म हुआ और इस वजह से भगत सिंह को भागोवाला यानि भाग्यशाली कहा गया।

5 Lines On Bhagat Singh In Hindi


  1. भगत सिंह एक सच्चे देशभक्त थे, वह बहुत ही कम उम्र में ही एक उत्कृष्ट अतुलनीय क्रांतिकारी बने।
  2. भगत सिंह के हर एक मिशन मे राजगुरु और चंद्रशेखर आजाद जैसे प्रमुख क्रांतिकारी उनका साथ देते थे।
  3. भगत सिंह ने 17 दिसंबर 1927 को एक पुलिस अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या की और इसके साथ उन्होंने लाला लाजपत राय का बदला लिया और अपना संकल्प पूरा किया, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा।
  4. भगत सिंह ने 8 अप्रैल 1929 के दिन दिल्ली नीति विधानसभा पर बम फेका, जिसके आरोप मे उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
  5. ब्रिटिश सरकार द्वारा भगत सिंह तथा उनके साथियो सुखदेव, गुरुदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दें दी गयी।

10 Lines On Bhagat Singh In English


  1. Bhagat Singh was born on 28 September 1907 in Banga village.
  2. Bhagat Singh knew almost all languages, including Urdu, Punjabi, Bengali and Hindi.
  3. Bhagat Singh’s father’s name was Sardar Kishan Singh and mother’s name was Vidyavati Singh.
  4. Bhagat Singh’s father was a farmer and his mother Vidyavati was a housewife.
  5. Bhagat Singh had decided to leave school at the young age of 13 and after that he decided that he would devote his life to the service of the country.
  6. Bhagat Singh completed his schooling from Dayanand Anglo Vedic High School.
  7. After completing his schooling, Bhagat Singh took admission in National College Lahore in 1923.
  8. Bhagat Singh along with Chandrashekhar Azad founded the Hindustan Socialist Republican Association.
  9. Bhagat Singh was very sad after seeing the incident like Jallianwala Bagh massacre and since then Bhagat Singh was determined to free his country from the clutches of the British.
  10. His father Kishan Singh and both his uncles Sardar Swaran Singh and Ajit Singh were jailed for going against the British Empire and Bhagat Singh was born on the day they were released from jail and because of this Bhagat Singh was called Bhagowala. Means he was called lucky.

5 Lines On Bhagat Singh In English


  1. Bhagat Singh was a true patriot, he became an outstanding peerless revolutionary at a very young age.
  2. In every mission of Bhagat Singh, prominent revolutionaries like Rajguru and Chandrashekhar Azad used to support him.
  3. Bhagat Singh killed a police officer John Saunders on 17 December 1927 and with this he avenged Lala Lajpat Rai and fulfilled his resolve, which cost him jail.
  4. Bhagat Singh threw a bomb on the Delhi Niti Vidhansabha on 8 April 1929, for which he was arrested.
  5. Bhagat Singh and his companions Sukhdev, Gurudev were hanged on March 23, 1931 by the British government.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया भगत सिंह के बारे में। आशा करता हूं कि भगत सिंह पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Bhagat Singh In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!