10 Lines On Chandrashekhar Azad In Hindi And English Language

आज हम चंद्रशेखर आज़ाद पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Chandrashekhar Azad in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Chandrashekhar Azad In Hindi


  1. चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को झाबुआ जिले के एक छोटे से गाँव भावरा मे हुआ था।
  2. चंद्रशेखर आज़ाद के पिता जी का नाम सीताराम तिवारी तथा उनकी माता जी का नाम जगरानी देवी था।
  3. सन 1919 में जलियांवाला बाग की घटना को सुनने के बाद चंद्रशेखर आज़ाद को बहुत ज्यादा दुःख हुआ था।
  4. चंद्रशेखर आज़ाद सिर्फ 13 वर्ष के थे, जब वह 1920 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आंदोलन में शामिल हुए थे।
  5. चंद्रशेखर आज़ाद ने और भी कई आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया और 16 वर्ष की उम्र में उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
  6. ज़ब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो मजिस्ट्रेट के सामने बड़ी बहादुरी से चंद्रशेखर ने अपना नाम ‘आज़ाद’ और अपने पिता का नाम ‘स्वतंत्र’ बताया था।
  7. चंद्रशेखर आजाद के अंदर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुयी थी और वह नौजवानों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करना चाहते थे।
  8. चंद्रशेखर आजाद स्वंतत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी थे, वह अन्य युवाओं के अंदर भी देशभक्ति का जज्बा पैदा करना चाहते थे।
  9. 9 अगस्त 1925 को चंद्रशेखर आज़ाद ने काकोरी लूट कांड मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
  10. चंद्रशेखर आज़ाद ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अधिक धन और हथियार इकट्ठा करने के लिए काकोरी षडयंत्र की योजना बनायीं थी।

5 Lines On Chandrashekhar Azad In Hindi


  1. वर्ष 1928 में साइमन कमीशन के खिलाप विरोध को दबाने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें भारत के देशभक्त लाला लाजपतराय को गहरी चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गयी थी और उनके मृत्यु का बदला लेने की चंद्रशेखर आज़ाद ने शपथ ली थी।
  2. लाला लाजपतराय की मौत का बदला लेने के लिए चंद्रशेखर आजाद ने एक प्लान बनाया था, जिसमे चंद्रशेखर के साथ राजगुरु और भगत सिंह भी शामिल हुये थे।
  3. दिसंबर 1928 में चंद्रशेखर, राजगुरु और भगत सिंह ने मिलकर पुलिस सुपरिटेंडेंट जाॅन साॅन्डर्स की हत्या कर लाला लाजपतराय की मौत का बदला लिया था।
  4. चंद्रशेखर आज़ाद ने कसम खायी थी कि वह ब्रिटिश सरकार के हाथो कभी गिरफ्तार नहीं होंगे।
  5. चंद्रशेखर आज़ाद को ब्रिटिश सरकार ने गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन अपनी कसम पूरी करने के लिए 27 फ़रवरी 1931 को चंद्रशेखर आज़ाद ने अपनी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।

10 Lines On Chandrashekhar Azad In English


  1. Chandrashekhar Azad was born on 23 July 1906 in Bhavra, a small village in Jhabua district.
  2. Chandrashekhar Azad’s father’s name was Sitaram Tiwari and his mother’s name was Jagrani Devi.
  3. After hearing the Jallianwala Bagh incident in 1919, Chandrashekhar Azad was deeply saddened.
  4. Chandrashekhar Azad was only 13 years old when he joined the non-cooperation movement (Asahyog Andolan) launched by Mahatma Gandhi in 1920.
  5. Chandrashekhar Azad actively participated in many other movements and at the age of 16 he was arrested by the British Government.
  6. When he was arrested by the police, Chandrashekhar bravely told his name as ‘Azad’ and his father’s name as ‘Swatantra’ before the magistrate.
  7. The spirit of patriotism was deeply embedded in Chandrashekhar Azad and he wanted to inculcate the feeling of patriotism among the youth.
  8. Chandrashekhar Azad was the main fighter of the freedom struggle, he wanted to inculcate the spirit of patriotism among other youths as well.
  9. On August 9, 1925, Chandrashekhar Azad played an important role in the Kakori robbery case.
  10. Chandrashekhar Azad planned the Kakori Conspiracy to collect more money and weapons for the freedom fighters.

5 Lines On Chandrashekhar Azad In English


  1. In 1928, Lala Lajpat Rai, a patriot of India, died of grievous injuries in a lathicharge by the British government to quell the protest against the Simon Commission, and Chandrashekhar Azad swore to avenge his death.
  2. Chandrashekhar Azad had made a plan to avenge the death of Lala Lajpatrai, in which Rajguru and Bhagat Singh were also involved along with Chandrashekhar.
  3. In December 1928, Chandrashekhar, Rajguru and Bhagat Singh together avenged the death of Lala Lajpat Rai by killing Police Superintendent John Saunders.
  4. Chandrashekhar Azad had vowed that he would never be arrested by the hands of the British government.
  5. The British government tried to arrest Chandrashekhar Azad, but to fulfill his oath, on 27 February 1931, Chandrashekhar Azad shot himself with his pistol.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया चंद्रशेखर आज़ाद के बारे में। आशा करता हूं कि चंद्रशेखर आज़ाद पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Chandrashekhar Azad In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!