10 Lines On Importance Of Water In Hindi And English Language

आज हम पानी और पानी के महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Importance Of Water in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 points class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

पानी हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है। हमारा ग्रह का ज्यादातर हिस्सा पानी से ढका हुआ है। मगर उसमें से कुछ प्रतिशत पानी हम पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी को हम हर दिन इस्तेमाल करते हैं लेकिन पानी का महत्व हमारे जीवन में कितना है यह आज हम समझेंगे।

आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। इस लेख की जानकारी विद्यार्थियों (students) और बच्चो (kids) के बहोत काम आएगी।

10 Lines On Importance Of Water In Hindi


  1. पानी हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है। पानी के वजह से हमारा शरीर ठीक से काम कर पाता है।
  2. पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित करने का काम करता है। अगर हम पानी पीना बंद कर देंगे तो हमारा शरीर तापमान को संतुलित नहीं रख सकेगा और जल्दी ही हमारा शरीर काम करना बंद कर देगा।
  3. पानी हमारे शरीर से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। पानी के वजह से हमारे शरीर में बनने वाले विषारी तत्वों को बाथरूम और पसीने के जरिए बाहर निकाला जाता है।
  4. पानी से हमें अन्न को पचाने में आसानी होती है। पानी के वजह से हम अन्न बना भी पाते हैं और उसे पचा भी पाते हैं।
  5. पानी की वजह से हमारे शरीर में कई बीमारियां होने से बचाया जा सकता है। बीमारीया जैसे कि किडनी स्टोन, अस्थमा इत्यादि।
  6. पानी का उपयोग हमारे शरीर के लिए इतना ज्यादा है कि आप सोच तक नहीं सकते। पानी पीने से हमारी त्वचा खिली सी और ताजी रहती है।
  7. पानी का उपयोग खेतों में अनाज उगाने के लिए किया जाता है। क्योंकि बिना पानी के कोई पेड़ या पौधा जिंदा नहीं रह सकता और अगर पेड़ और पौधा नहीं रहेगा तो फल और सब्जियां कहा से उगेगी।
  8. जिस तरह पानी सब्जी को उगाने में काम आता है। उसी तरह सब्जियां पकाने के लिए भी पानी का इस्तेमाल किया जाता है।
  9. पानी का उपयोग हमारे रोज के जिंदगी में भी होता है। पानी का उपयोग नहाने के लिए, कपड़े को धोने के लिए, हमारे धूल से गंदी हुई वस्तुओ को साफ करने के लिए भी होता है।
  10. आज पीने का पानी बहुत ही कम बचा है। जिस वजह से पानी का महत्व हम सबको समझना चाहिए। पानी के प्रदूषित होने की वजह से कई बीमारियां हमें पानी की वजह से हो रही है।

5 Lines On Importance Of Water In Hindi


  1. पानी न केवल हमारे शरीर और हर दिन उपयोग के लिए उपयोगी है। पानी लाखों प्राणियों का घर भी है।
  2. पानी को अगर बचाया नहीं गया तो 1 दिन ऐसा आएगा, कि पानी में जीने वाले जीव बिना पानी के खत्म हो जाएंगे।
  3. पानी हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का काम करता है। जिस वजह से हमारा शरीर ज्यादा ऊर्जा खर्च करता है और इस वजह से हम स्वस्थ रहते हैं।
  4. पानी के वजह से हमारे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। पानी हमारे शरीर को dehydration से बचाता है।
  5. पानी ही है जिस वजह से आज पृथ्वी पर जीवन है। पानी किसी के लिए घर है तो किसी के लिए अमृत। पानी नहीं होता तो पेड़ पौधे नहीं होते, पेड़ पौधे नहीं होते तो ऑक्सीजन नहीं मिलता और ऑक्सीजन नहीं होता तो हम जिंदा नहीं होते।

10 Lines On Importance Of Water In English


  1. Water is very important for our body. Our body is able to function properly due to water.
  2. Water works to balance our body temperature. If we stop drinking water, our body will not be able to keep the temperature balanced and soon our body will stop working.
  3. Water helps to flush out the waste from our body. The toxic elements formed in our body due to water are taken out through the bathroom and sweat.
  4. Water makes it easier for us to digest food. Due to water, we can also make food and digest it.
  5. Due to water, many diseases can be saved to happen in our body. Diseases such as kidney stone, asthma etc.
  6. The use of water is so much for our body that you cannot even think. Drinking water keeps our skin bright and fresh.
  7. Water is used to grow grains in fields. Because no tree or plant can survive without water and if trees and plants do not survive, then where will fruits and vegetables grow.
  8. The way water is used to grow vegetables. Similarly, water is also used for cooking vegetables.
  9. Water is also used in our daily life. Water is also used for bathing, washing our clothes, cleaning our dirty things.
  10. Today there is very little drinking water left. Because of which we all should understand the importance of water. Due to water pollution, many diseases are happening due to water.

5 Lines On Importance Of Water In English


  1. Water is not only useful for our body and every day use. Water is also home to millions of creatures.
  2. If the water is not saved, then one day it will come, that the living creatures in the water will end without water.
  3. Water works to increase metabolism of our body. Because of which our body consumes more energy and because of this we remain healthy.
  4. Due to water, energy remains in our body. Water protects our body from dehydration.
  5. Water is the reason why there is life on earth today. Water is home for some and nectar for some. If there is no water, then there is no trees and plants, if there is no trees and plants then we do not get oxygen and if we do not have oxygen, we would not be alive.

इन्हे भी पढ़े :-

तो दोस्तों इस लिए पानी का महत्व समझे और पानी को बचाए क्योंकि कहते हैं ना “जल ही तो जीवन है”।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया पानी और पानी के महत्व के बारे में। आशा करता हूं कि पानी के महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on importance of water in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी।

Sharing is caring!