आज हम पानी बचाओ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Save Water in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
पानी का महत्व तो हम सबको पता है, मगर दुर्भाग्य से उसकी कदर हम नहीं करते। आज पृथ्वी 70% पानी से ढकी है, जिसमें से सिर्फ 1% पानी इस्तेमाल करने लायक बचा है।
आज हम पानी को कैसे बचाया जा सकता है, इसके बारे में जानेंगे। दोस्तों पानी को बचाना इसलिए जरूरी है, क्योंकि पानी का उपयोग हमे लगभग सभी कामों के लिए पड़ता है।
ऐसे में अगर हम पानी नहीं बचाएंगे, तो हमारे आने वालों पीढ़ियों को पानी की बहुत बड़ी समस्या को झेलना पड़ेगा। पानी बचाने से हम ऊर्जा और पैसे दोनों बचाते हैं। अगर आप पानी को कुए से मोटर के जरिए निकालते हैं, तो इसमें ऊर्जा खर्च होती है और उस ऊर्जा के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं।
तो कम से कम इन बातों के लिए हमें पानी बचाना चाहिए। तो चलीये अब जानते हैं 10 बातें जिससे आप पानी बचा सकते हैं। आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं की पानी को कैसे बचाया जा सकता है।
Table of Contents
10 Lines On Save Water In Hindi
- पानी पृथ्वी पर जीवन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, पानी के बिना पृथ्वी पर जीवन नहीं रह सकता।
- पानी को बचाने के लिए हम अपने घर पर ही उपाय कर सकते हैं, जिसमें आप अपने घर के सभी लिक नलों को और पाइप लाइंस को ठीक कर सकते हैं।
- हमें नल का इस्तेमाल करने के बाद उसे ठीक से बंद करना चाहिए, क्योंकि कई बार हम नल को अधूरा बंद करते हैं जिस वजह से काफी पानी बर्बाद हो जाता है।
- जब हम पानी को सब्जी पकाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो हमें उतना ही पानी इस्तेमाल करना चाहिए जितने पानी की हमें जरूरत है।
- आप में से बहुत से लोग शावर में नहाने के शौकीन होंगे, ऐसे में यह जरूरी है कि आप ऐसे शावर का इस्तेमाल करें जो कम पानी इस्तेमाल करता है।
- यदि आपके घर में एक बगीचा है, तो इसे पानी देने के लिए एक जग का उपयोग करें, इससे पानी की बचत होगी।
- जब कभी आप वाशिंग मशीन में कपड़े धोने जाते हैं, तो ऐसे वक्त वाशिंग मशीन के पूरे लिमिट का इस्तेमाल करें। उन में जितने कपड़ों को एक टाइम पर धोया जा सकता है उतने कपड़ों को धोए।
- पानी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल शौचालय के लिए किया जाता है, इसलिए शौचालय में पानी का इस्तेमाल ध्यान से करें।
- पानी को बचाने का सबसे आसान तरीका है बारिश के पानी को इकट्ठा करना।
- पानी का सही से इस्तेमाल करने के लिए आपको कितने पानी की जरूरत है यह पता करना आवश्यक है, उसके बाद आपको वॉटर मीटर का इस्तेमाल करके पानी इस्तेमाल करने की लिमिट तय करनी है।
5 Lines On Save Water In Hindi
- भारत में कई घरों में देखा जाता है की टंकी भर जाने पर भी लोग पानी का सप्लाई बंद नहीं करते हैं, जिससे काफी पानी बर्बाद होता है।
- हम सबको अपने घरों के टंकी में अलार्म सिस्टम लगाना चाहिए, ताकि जब कभी पानी की टंकी भर जाए तो आपको पता चल सके।
- पानी को बचाने के लिए, जब भी आप सब्जियों को धोए तो उन्हें किसी कटोरे में धोए, जिससे की सब्जियां भी अच्छे से साफ होगी और पानी की भी बचत होगी।
- जब भी आप बर्तन धोते हैं तो नल से पानी किसी चीज में पहले इकट्ठा करें, इससे बर्तन धोने के लिए पानी कम लगेगा।
- पानी की बर्बादी वाहनों को धोने में सबसे ज्यादा होती है, इससे बचने के लिए आपको हर दिन अपने वाहनों को कपड़े से साफ करते रहना चाहिए। जिससे वाहनों को धोने की जरूरत कम पड़ेगी।
10 Lines On Save Water In English
- Water is very important for life on earth, life cannot exist on earth without water.
- To save water, we can take measures at our home itself, in which you can fix all the leakage tubes and pipelines in your house.
- We should close the tap properly after using it, because many times we close the tap incompletely, due to which a lot of water is wasted.
- When we use water for cooking vegetables, we should use as much water as we need.
- Many of you will be fond of bathing in the shower, so it is important that you use a shower that uses less water.
- If you have a garden in your house, use a jug to water it, this will save water.
- Whenever you go to wash clothes in the washing machine, then use the full limit of the washing machine. In them, wash as many clothes as can be washed at one time.
- Water is most commonly used for toilets, so use water in the toilet carefully.
- The easiest way to save water is to collect rainwater.
- To use water properly, it is necessary to know how much water you need, after that you have to decide the limit to use water using a water meter.
5 Lines On Save Water In English
- In many homes in India it is seen that people do not stop supplying water even when the tank is full, which causes a lot of water waste.
- We all should put an alarm system in the tank of our houses, so that you can know when the water tank is full.
- To save water, whenever you wash the vegetables, wash them in a bowl, so that the vegetables will also be clean and will save water.
- Whenever you wash dishes, collect water from the tap in something, it will take less water to wash the dishes.
- Water wastage is the highest in washing vehicles, to avoid this you should clean your vehicles every day with a cloth. Which will reduce the need to wash vehicles.
इन्हे भी पढ़े :-
- पानी बचाओ पर निबंध (Save Water Essay In Hindi)
- 10 Lines On Importance Of Water In Hindi And English Language
- जल प्रदूषण पर निबंध (Water Pollution Essay In Hindi)
- जल संरक्षण पर निबंध (Water Conservation Essay In Hindi)
- 10 Lines On Jal Hi Jeevan Hai In Hindi And English Language
इन बातों पर गौर करके आप पानी की बचत कर सकते हैं। आप इनमें से जितने तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं उतना करने की कोशिश करें पानी को बचाने में अपना योगदान जरूर दें।
तो यह थे वह 10 पंक्तिया पानी को बचने के बारे में। आशा करता हूं कि पानी बचाओ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on save water in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।