10 Lines On Janmashtami In Hindi And English Language

आज हम जन्माष्टमी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Janmashtami in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Janmashtami In Hindi


  1. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था।
  2. हर वर्ष जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म के शुभ अवसर पर मनाया जाता है।
  3. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर लोग व्रत रखते है और घरों, मंदिरो में रात्रि 12 बजे लोग भगवान् श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर आरती करते है और व्रत तोड़ते है।
  4. भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लोग झाकियां तैयार करते है और भगवान श्री कृष्ण को झूला झूलाते है, उन्हें माखन, दही का भोग लगाते है।
  5. जन्माष्टमी के दिन लोग दाही -हांडी की प्रतियोगिता करवाते है और जन्माष्टमी की प्रतियोगिता मे जो भी हिस्सा लेता है और उसे जीतता है, उसे पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
  6. जन्माष्टमी के दिन दाही -हांडी का आयोजन इसलिए करवाया जाता है, क्योकि भगवान श्री कृष्ण को माखन खाना बहुत ही पसंद था और इसलिए वे बचपन में अपने दोस्तों के साथ मिलकर घरो में लटकी हांड़ी से माखन खाते थे।
  7. भगवान श्री कृष्ण को कई नामों से जाना जाता है, जैसे गोपाल, लड्डू गोपाल, कान्हा, गोविदा, नन्दलाल, मुरलीधर आदि।
  8. कृष्ण जन्माष्टमी को हिन्दू धर्म मे आस्था का प्रतीक माना जाता है।
  9. भगवान श्री कृष्ण को 108 नामो से जाना जाता है तथा कृष्ण जी का जन्म स्थान मथुरा है।
  10. भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मदिन भारत देश मे ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी धूम -धाम के साथ मनाया जाता है।

5 Lines On Janmashtami In Hindi


  1. जन्माष्टमी त्यौहार के 2-3 दिन पहले ही बाज़ारो मे कृष्ण जी की मूर्ति, माला तथा कृष्ण जी के लिए नये -नये कपड़े मिलने लगते है।
  2. जन्माष्टमी का त्यौहार आने से पहले लोग अपने घरो में स्थित मंदिरो की साफ -सफाई करते है और मंदिर मे आकर्षक लाइट लगाकर मंदिर की सजावट करते है।
  3. वासुदेव और देवकी जी की 8वीं संतान श्री कृष्ण थे, जहा देवकी ने श्री कृष्ण को जन्म दिया था वही उनका पालन -पोषण यशोदा माँ ने किया।
  4. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति को पालारे मे स्थापित किया जाता है।
  5. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति को नहलाया जाता है, नये वस्त्र पहनाकर फूल माला चढ़ायी जाती है तथा झूला झूलाया जाता है।

10 Lines On Janmashtami In English


  1. Shri Krishna was born from the womb of Devaki in the prison of Mathura on the midnight of Bhadrapada Krishna Ashtami date.
  2. Every year the festival of Janmashtami is celebrated on the auspicious occasion of the birth of Lord Shri Krishna.
  3. People keep fast on the birthday of Lord Shri Krishna and at 12 o’clock in the houses, temples, people perform aarti on the birthday of Lord Shri Krishna and break the fast.
  4. On the auspicious occasion of Lord Krishna’s birthday, people prepare tableaux and swing Lord Krishna on a swing, offer him butter and curd.
  5. On the day of Janmashtami, people organize Dahi-Handi competition and whoever participates in this competition and wins it, is honored by giving him a prize.
  6. Dahi-handi is organized on the day of Janmashtami because Lord Shri Krishna loved to eat butter and that’s why in his childhood he along with his friends used to eat butter from pots hanging in the house.
  7. Lord Shri Krishna is known by many names like Gopal, Laddu Gopal, Kanha, Govida, Nandlal, Murlidhar etc.
  8. Krishna Janmashtami is considered a symbol of faith in Hinduism.
  9. Lord Shri Krishna is known by 108 names and Mathura is the birthplace of Krishna.
  10. The birthday of Lord Shri Krishna is celebrated not only in India but also in foreign countries.

5 Lines On Janmashtami In English


  1. 2-3 days before the Janmashtami festival, idols of Lord Krishna, garlands and new clothes for Lord Krishna are available in the markets.
  2. Before the festival of Janmashtami comes, people clean the temples located in their homes and decorate the temple by putting attractive lights in the temple.
  3. Shri Krishna was the 8th child of Vasudev and Devki, where Devki gave birth to Shri Krishna, he was brought up by mother Yashoda.
  4. On the day of Janmashtami, the idol of Lord Shri Krishna is installed in Palare.
  5. On the day of Janmashtami, the idol of Lord Shri Krishna is bathed, dressed in new clothes, garlanded with flowers, and swinging.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया जन्माष्टमी के बारे में। आशा करता हूं कि जन्माष्टमी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Janmashtami In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!