10 Lines On My Family In Hindi And English Language

आज हम मेरे परिवार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Family in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On My Family In Hindi


  1. मेरा परिवार एक सयुंक्त परिवार है और मेरे परिवार मे 10 से अधिक लोग रहते है, जिनमे मेरी मम्मी, पापा, दादा, दादी, चाचा, चाची और उनके 2 बच्चे और हम 3 भाई, बहन है।
  2. मेरे दादा जी रेलवे मे नौकरी करते थे, लेकिन अब रिटयर हो गये है और वह अब घर पर ही रहते है।
  3. मेरे पापा का खुद का हार्डवेयर का बिज़नेस है और मेरी मम्मी हाउसवाइफ है, मेरे से बड़े मेरे दो भाई, बहन कॉलेज जाते है।
  4. मेरे चाचा जी और चाची जी दोनों ही डॉक्टर है और उनके 2 बेटे इजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले है।
  5. मेरे परिवार में हम सभी मिल -जुलकर एक साथ रहते है और सुबह का नाश्ता हम सब एक साथ बैठ कर करते है।
  6. मेरी माँ आदर्श पत्नी होने के साथ ही एक अच्छी माँ और संस्कारी बहु भी है, मेरी माँ मेरे दादा जी और दादी जी का पूरा ख्याल रखती है।
  7. मेरी माँ सुबह उठती है और सबसे पहले पूजा पाठ करके सभी को प्रसाद देती है और मेरे दादा और दादी जी के पैर छूकर आशीर्वाद लेती है।
  8. फिर मेरी माँ किचेन मे जाकर सबकी पसंद का अलग -अलग नाश्ता बनाती है और सभी परिवार के लोगो को नाश्ता परोसती है।
  9. मेरे दादा जी मेरे परिवार के मुखिया है और मेरे दादा जी परिवार के सभी फैसले लेते है और उनके सभी फैसलों को परिवार में सब मानते भी है।
  10. मेरे दादा और दादी जी रोज मुझे सोते समय लोरी सुनाते है और मुझे बहुत प्यार करते है।

5 Lines On My Family In Hindi


  1. मेरी माँ और मेरे पापा भी मुझे से बहुत प्यार करते है, मेरी माँ मेरे पसंद के व्यंजन बनाती है और पापा मेरे पसंद के खिलौने मेरे लिए लाते है।
  2. हम सभी भाई -बहन आपस मे एक -दूसरे की ख़ुशी का ख्याल रखते है और जब भी कोई समस्या आती है, तो हम सब आपस में मिलकर उस समस्या का समाधान निकाल लेते है।
  3. मेरी माँ और मेरे पापा पुरे परिवार को एकजुट करके रखते है और यदि परिवार मे कोई समस्या आती है, तो सब मिलकर उसका सामना करते है।
  4. हमारे परिवार के सभी सदस्य मिल -जुलकर हर एक त्यौहार को धूम -धाम के साथ मनाते है।
  5. मुझे इतना अच्छा परिवार देने के लिए मै दिल से भगवान का शुक्रिया अदा करता हु और चाहता हु की मेरे परिवार की एकजुटता ऐसे ही हमेशा बनी रहे।

10 Lines On My Family In English


  1. My family is a joint family and there are more than 10 people living in my family including my mother, father, grandfather, grandmother, uncle, aunt and their 2 children and me, my brother and my sister.
  2. My grandfather used to work in railways, but now he has retired and now he stays at home.
  3. My father has his own hardware business and my mother is a housewife, my two brothers and sisters who are older than me go to college.
  4. My uncle and aunt both are doctors and their 2 sons are about to go abroad for engineering studies.
  5. In my family, we all stay together and have morning breakfast together.
  6. Apart from being an ideal wife, my mother is also a good mother and cultured daughter-in-law, my mother takes full care of my grandfather and grandmother.
  7. My mother wakes up in the morning and first of all recites puja and gives prasad to everyone and takes blessings by touching the feet of my grandfather and grandmother.
  8. Then my mother goes to the kitchen and prepares different breakfast of everyone’s choice and serves breakfast to all the family members.
  9. My grandfather is the head of my family and my grandfather takes all the decisions of the family and his decisions are accepted by everyone in the family.
  10. My grandfather and grandmother sing lullabies to me every day at bedtime and love me very much.

5 Lines On My Family In English


  1. My mother and my father also love me very much, my mother cooks my favorite dishes and my father brings my favorite toys for me.
  2. All of us brothers and sisters take care of each other’s happiness and whenever any problem arises, we all find a solution to that problem together.
  3. My mother and my father keep the whole family together and if there is any problem in the family, they face it together.
  4. All the members of our family get together and celebrate each and every festival with great pomp.
  5. I thank God from the bottom of my heart for giving me such a wonderful family and wish that the togetherness of my family remains like this forever.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया मेरे परिवार के बारे में। आशा करता हूं कि मेरे परिवार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On My Family In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!