10 Lines On Apple In Hindi And English Language

आज हम सेब पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Apple in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Apple In Hindi


  1. सेब दुनिया मे सबसे अधिक खाये जाने वाले फलो मे से एक है और सेब का वैज्ञानिक नाम malus pumila है।
  2. सेब लाल, पीले, हरे रंग के होते है तथा सेब का स्वाद मीठा, खट्टा होता है।
  3. सेब के पेड़ की लम्बाई लगभग 6 से 15 फिट तक होती है और इसकी पतियों का आकर अंडकार होता है।
  4. सेब का पेड़ लगभग 4 से 5 वर्ष होने पर फल देना शुरू कर देता है और सेब के पेड़ की आयु 100 वर्ष तक होती है।
  5. सेब के पेड़ मे सफ़ेद, गुलाबी रंग के फूल खिलते है, जो दिखने मे बहुत ही खूबसूरत लगते है।
  6. सेब की खेती ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों मे होती है, वर्तमान समय मे सेब की खेती चीन, अमेरिका, तुर्की, पोलैंड, भारत, इटली आदि देशो मे होती है।
  7. विश्व का सबसे बड़ा सेब जापानी होकूटो सेब है, इसका वजन लगभग 1.80 किलोग्राम से 2 किलोग्राम तक का होता है।
  8. सेब का उपयोग जैम, जैली तथा जूस बनाने मे किया जाता है और सेब का उपयोग मुरब्बा बनाने मे भी किया जाता है।
  9. सेब मे विटामिन सी भरपूर मात्रा मे पाया जाता है और सेब खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।
  10. सेब मे सभी आवश्यक पोषक तत्व पाये जाते है, सेब में विटामिन्स, मिनरल्स, सोडियम, कैल्शियम, प्रोटीन तथा फाईबर भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।

5 Lines On Apple In Hindi


  1. हर दिन रोजाना एक सेब खाने से कई बीमारियों से हम खुदको दूर रख सकते है, बीमारिया जैसे अल्सर, हृदय रोग, डायबीटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर, अल्जमाइर, कब्ज आदि।
  2. सेब में एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो हमारे शरीर से विषैले पदार्थो को बाहर निकालने मे काफ़ी मददगार होता है।
  3. सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है, जो फाइब्रोमायल्जिया, क्रोनिक थकान सिंड्रोम और पित्त पथरी जैसी स्थितियों के उपचार में सहायक होता है।
  4. सेब का अध्ययन और खेती करने वाले वैज्ञानिकों को पोमोलॉजिस्ट कहा जाता है।
  5. दुनियाभर मे 7500 से भी अधिक सेब की किस्मे मौजूद है और सेब की खोज का श्रेय सिंकदर को जाता है।

10 Lines On Apple In English


  1. Apple is one of the most consumed fruits in the world and the scientific name of apple is malus pumila.
  2. Apples are red, yellow, green in color and the taste of apples is sweet and sour.
  3. The height of the apple tree is about 6 to 15 feet and its leaves are oval in shape.
  4. The apple tree starts bearing fruit when it is about 4 to 5 years old and the age of the apple tree is up to 100 years.
  5. White, pink colored flowers bloom in the apple tree, which looks very beautiful.
  6. Apple cultivation is mostly done in hilly areas, at present apple cultivation is done in countries like China, America, Turkey, Poland, India, Italy etc.
  7. The largest apple in the world is the Japanese Hokuto apple, which weighs around 1.80 kg to 2 kg.
  8. Apples are used to make jams, jellies and juices, and apples are also used to make marmalade.
  9. Vitamin C is found in abundance in apple and eating apple increases the immunity of the body.
  10. All essential nutrients are found in apple, vitamins, minerals, sodium, calcium, protein and fiber are found in abundance in apple.

5 Lines On Apple In English


  1. By eating an apple every day, we can keep ourselves away from many diseases, diseases like ulcer, heart disease, diabetes, cancer, blood pressure, alzheimer, constipation etc.
  2. Antioxidants are found in high amounts in apple, which is very helpful in removing toxic substances from our body.
  3. Apples contain malic acid, which is helpful in treating conditions such as fibromyalgia, chronic fatigue syndrome and gallstones.
  4. Scientists who study and cultivate apples are called pomologists.
  5. There are more than 7500 varieties of apples in the world and the credit for the discovery of apple goes to Alexander.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया सेब के बारे में। आशा करता हूं कि सेब पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Apple In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!