मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि पर निबंध (Mobile Phone Ke Labh Aur Hani Hindi Essay)

आज हम मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि पर निबंध (Essay On Mobile Phone Ke Labh Aur Hani In Hindi) लिखेंगे। मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Mobile Phone Ke Labh Aur Hani In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।


मोबाइल फ़ोन के लाभ (फायदे) और हानि (नुकसान) पर निबंध


प्रस्तावना

आजकल सभी के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है। विज्ञान के कई आविष्कारों में से मोबाइल एक अनोखा आविष्कार है। मोबाइल से सिर्फ हम कॉल ही नहीं बल्कि सन्देश भेज सकते है। मोबाइल के द्वारा हम अनगिनत कार्य कर सकते है। मोबाइल को चार्ज करना पड़ता है।

कुछ वर्ष पहले लोग साधारण मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, जिसमे सिर्फ किसी से भी बात या मैसेज कर सकते थे। आज सभी के पास एंड्राइड फ़ोन यानी स्मार्ट फ़ोन मौजूद है। स्मार्ट फ़ोन कई नए विशेषताओं के साथ आता है।

पुराने समय में सिर्फ लैंडलाइन फ़ोन हुआ करता था। जिसकी मदद से लोग सिर्फ बातें करते थे। तब फ़ोन पर अनगिनत सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। टेलीफोन की सबसे पहली खोज ग्राहम बेल ने कि थी। लेकिन समय के साथ साथ मोबाइल फ़ोन का आविष्कार हुआ।

मोबाइल फ़ोन के बिना लोग अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है। मोबाइल फ़ोन ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। मोबाइल फ़ोन के आविष्कार ने विचारो और सूचनाओं के आदान प्रदान को बड़ा सरल कर दिया है। अब लोगो को जल्द सन्देश भेजने के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है। मोबाइल की खोज ने सब कुछ मुमकिन कर दिया है।

मोबाइल के लाभ / फायदे 

मोबाइल फ़ोन के आ जाने से हम कई कार्य आसानी से और कभी भी कर सकते है। मोबाइल फ़ोन के लाभ कुछ इस प्रकार है :-

मोबाइल फ़ोन को रखना है आसान

मोबाइल फ़ोन को हम कहीं भी लेकर जा सकते है। मोबाइल फ़ोन को जेब और पर्स में ले जा सकते है। पहले जब टेलीफोन हुआ करता था तो उसे एक जगह पर ही रखा जाता था। लेकिन आज मोबाइल को कही भी ले जाया जा सकता है।

ऑनलाइन पेमेंट करना है सरल

मोबाइल में कई सारे ऐप्स उपलब्ध है। इनमें ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी ऐप्स है। जिसकी सहायता से हम आसानी से पैसो का भुगतान कर सकते है। इसके लिए हमे बैंक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। यह सारे पेमेंट करने के ऐप्स सुरक्षित होते है। आप आज इन एप्स का इस्तेमाल करके कभी भी कही भी किसी को भी पैसे भेज सकते है।

कभी भी संपर्क करना है सरल

मोबाइल फ़ोन द्वारा हम किसी से भी सरलता से संपर्क साध सकते है। हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से संपर्क साध सकते है। मोबाइल में कई सारे ऐप्स है, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प। जिनके द्वारा मैसेज, कॉल और वीडियो कॉल आसानी से कर सकते है। आपातकालीन स्थिति में परिवार को कोई भी सूचना तुरंत मोबाइल फ़ोन द्वारा दे सकते है।

कैमरा से फोटो खींचना

मोबाइल फ़ोन द्वारा हम जब चाहे फोटो खींच सकते है। अपने यादगार पलो को मोबाइल फ़ोन के कैमरे से कैद कर सकते है। मोबाइल फ़ोन के माध्यम से हम किसी भी घटना का वीडियो बना सकते है। वीडियो को अपने मोबाइल के गैलरी में रख सकते है। मोबाइल में हम किसी का नंबर सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए हमे नंबर याद रखने की ज़रूरत नहीं है।

ब्लूटूथ की सुविधा

मोबाइल फ़ोन में ब्लूटूथ की सुविधा मौजूद है। हम इस सुविधा का इस्तेमाल करके किसी को भी फोटो या गाना भेज सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग

मोबाइल फ़ोन द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग लोग घर बैठे कभी भी कर सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग करके व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट सरलता से कर सकता है।

मोबाइल फ़ोन द्वारा गणना

मोबाइल फ़ोन पर हम कोई भी गणना कर सकते है। कोई भी कैलकुलेशन मोबाइल के कैलकुलेटर द्वारा आसानी से की जा सकती है।

कई सारे विशेषताएं उपलब्ध

मोबाइल पर कई सारी सुविधाएं है। जिसमे कैलेंडर, अलार्म घड़ी, टाइमर शामिल है। मोबाइल पर नोटबुक की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे हम ज़रूरी चीज़ें लिख सकते है। इससे हमे चीज़ें याद रहती है।

गाने सुनने की सुविधा

मोबाइल पर म्यूजिक प्लेयर जैसे ऐप्स उपलब्ध है। जिसकी मदद से हम कहीं भी गाने सुन सकते है। मोबाइल पर रेडियो जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध है। जहां हम अपने मन पसंद गाने सुन सकते है।

किसी भी समय सूचना

कोई भी मुसीबत या दुर्घटना हो, तो कभी भी मोबाइल द्वारा हम अपने रिश्तेदारों को सूचना पहुंचा सकते है। हम उस परिस्थिति में एम्बुलेंस या पुलिस को इतलाह कर सकते है।

जीपीएस की सुविधा

अगर हमे किसी रास्ते का पता ना हो, तो मोबाइल में मौजूद जीपीएस उस रास्ते को पता लगाने में मदद करता है। इससे अनजान जगहों पर जाना काफी आसान हो जाता है।

इंटरनेट की सुविधा

इंटरनेट के आविष्कार ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। इंटरनेट ने मोबाइल से जुड़ने के बाद तो काया पलट ही कर दी है। इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसके सहारे से मोबाइल पर लोग चैट, वीडियो कॉल, ईमेल इत्यादि सुविधाओं का लाभ सरलता से उठा सकते है।

सोशल मीडिया का प्रचलन

लोग सोशल मीडिया पर ज़्यादा सक्रिय रहते है। लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोस इत्यादि साझा करते है। सोशल मीडिया के बिना तो लोग जैसे जीवित नहीं रह सकते है। लोगो को खाली समय या काम के बीच में जैसे ही मौका मिलता है, तो वह फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प इत्यादि एप्स चेक और इस्तेमाल करने लगते है।

ईमेल भेजना आसान है

आज किसी को ईमेल भेजने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मोबाइल पर जीमेल, याहू मेल जैसी सुविधा उपलब्ध है। इसकी सुविधा से लोग आसानी से व्यापार और कार्य संबंधित मेल भेज सकते है।

मोबाइल फ़ोन के हानि / नुकसान

मोबाइल फ़ोन के जितने लाभ है वही उसके कुछ नुकसान भी है। किसी भी चीज़ का इस्तेमाल ज़रूरत से ज़्यादा अच्छा नहीं होता है और यह मोबाइल फ़ोन पर भी लागू होती है।

मोबाइल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। मोबाइल से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन सेहत के लिए अच्छे नहीं होते है। आजकल लोग रात में सोने से पहले भी मोबाइल पर सक्रीय रहते है। इससे नींद की कमी और सर दर्द इत्यादि हो सकता है। मोबाइल के ज़्यादा इस्तेमाल से हमारे कानो पर बुरा असर पड़ता है।

दुर्घटना के शिकार

आजकल मोबाइल का इतना अधिक क्रेज है कि लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन पर बात करते है। मोबाइल पर बात करते वक़्त उनका ध्यान भटक जाता है और भयानक दुर्घटना हो जाती है। लोगो को सतर्कता बरतनी चाहिए।

युवाओ और विद्यार्थियों में मोबाइल की लत

युवाओ में मोबाइल फ़ोन का पागलपन देखा जा सकता है। मोबाइल फ़ोन के बिना वह जी नहीं सकते है। दोस्तों के साथ बातें, मैसेज, वीडियो कॉल करना और सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोस डालना यह उनकी आदत बन चुकी है।

मगर ज़रूरत से अधिक मोबाइल से लगाव अच्छा नहीं है। इससे विद्यार्थियों के पढ़ाई पर असर पड़ता है। उनका पढ़ाई से मन ऊब जाता है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, तो वह मोबाइल के नोटिफिकेशन चेक करते है।

आये दिन मोबाइल फ़ोन के नए मॉडल बाजार में आने की वजह से वह नया मोबाइल लेते है। इससे पैसो का बेफिजूल खर्चा होता है। इससे पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।

मोबाइल फ़ोन पर गलत तस्वीरें

मोबाइल फ़ोन पर कैमरा की सुविधा है। कुछ लोग इसका गलत उपयोग करते है और गलत फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर डालकर लोगो को गुमराह करते है। कैमरा का गलत इस्तेमाल किसी व्यक्ति की जिन्दगी खराब कर सकता है।

गाना और चैटिंग में ज़रूरी समय बर्बाद

मोबाइल फ़ोन पर लोग अपने कार्य करते हुए गाना सुनने और दोस्तों से चैटिंग में वक़्त बर्बाद करते है। इससे उन्ही के समय का नुकसान होता है। मोबाइल पर ज़्यादा कॉल आने की वजह से समय बर्बाद हो जाता है और निजी जीवन पर असर पड़ता है।

मोबाइल फ़ोन का बच्चो पर बुरा असर

बच्चो को अनुमति के बिना मोबाइल फ़ोन नहीं देना चाहिए। बच्चे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते रहते है, जिससे बच्चो का बाकी कामो में मन नहीं लगता है। इस पर अभिभावकों को अंकुश लगाना चाहिए।

परिवार के साथ कम समय बिताना

मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से व्यक्ति परिवार के साथ कम वक़्त बिताता है। जब भी व्यक्ति को खाली समय मिलता है, तो बस मोबाइल फ़ोन पर चैट, गाना सुनना इत्यादि में लग जाता है। वह सोशल मीडिया की दुनिया में खो जाता है और परिवार के संग कम समय व्यतीत करता है।

निष्कर्ष

मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम मोबाइल फ़ोन है। मोबाइल फ़ोन द्वारा लोगो को ज़्यादा परिश्रम नहीं करना पड़ता है। इसके द्वारा सारे कार्य आसान हो गए है। इंटरनेट से जुड़ने के कारण हम शॉपिंग, बिल भरना जैसे कार्य घर बैठे आसानी से कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन के बिना लोग बेचैन हो जाते है। इसका सही उपयोग जिन्दगी को सवार सकता है। मोबाइल का असीमित इस्तेमाल समय बर्बाद कर सकता है और स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मोबाइल का सही और सीमित उपयोग ही लोगो के लिए अच्छा है।


इन्हे भी पढ़े :-

तो यह था मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानि पर निबंध (Mobile Phone Ke Labh Aur Hani Essay In Hindi), आशा करता हूं कि मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Mobile Phone Ke fayde Aur nuksan) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!