आज हम पक्षियों पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Birds in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Birds In Hindi
- पक्षीयों की 1000 से भी अधिक प्रजातियां धरती पर पायी जाती है।
- विश्व भर मे पक्षी 2 इंच से लेकर 8 इंच तक पाये जाते है और सभी पक्षीयो के पंख होते है, पंखो की मदद से ही पक्षी आसामन मे उडान भरते है।
- कुछ पक्षी शाकाहारी और कुछ पक्षी मांसाहारी और कुछ दोनों तरह के होते है, वही शाकाहारी पक्षी गेहूं, चावल, फल आदि खाते है और मांसाहारी पक्षी छोटे कीड़े, मौकोड़े, जीवाणुओ को खाकर खुदका पेट भरते है।
- पक्षी ज्यादातर घोंसला बनाकर पेड़ो पर रहते है और उनका आवास स्थल पेड़ पौधे ही होते है।
- सुबह होते ही सूरज की किरणों के साथ सभी पक्षी आसमान मे उड़ान भरते है और सुबह को पक्षियों के कलकल की आवाज़ सुनकर लोगो का मन प्रसन्न हो जाता है।
- तोते को लोग घरो मे पिजरें मे कैद करके पालते है, इसकी वजह यह है की तोता मनुष्य की भाषा बोल सकता है, मनुष्य जिस तरह से तोते को बोलना सिखाते है उसी तरह से यह बोलना सीख जाते है।
- पक्षियों का जीवन आनंदायक होता है और वह खुले आसामन मे स्वंत्रत रूप से उड़ते रहते है, जब भी उन्हें प्यास लगती है तब वे नदी, तालाब मे से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते है।
- पक्षियों का राजा बाज कहलाता है तथा सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग होता है और सबसे छोटी पक्षी हमिग बर्ड है।
- उड़ने वाले सभी पक्षियों का वजन कम होता है, जिससे वह आसामन मे आसानी से उड़ान भर सकते है, लेकिन कुछ पक्षियों का वजन अधिक होने के कारण वह जमीन पर चल सकते है लेकिन उड़ नहीं सकते है।
- सभी पक्षी घोसले मे ही अंडे देते है और 15 से 25 दिन मे वह अपनी चोंच से अंडे को फोड़ते है, जिससे छोटे -छोटे चूजे निकलते है और फिर वह अपने बच्चो तबतक पालन पोषण करते है जब तक की वह उड़ान भरना नहीं सिख जाते।
5 Lines On Birds In Hindi
- पक्षीयों का रंग काला, सफ़ेद, भूरा होता है, इसके अलावा भी पक्षियों के बहुत से रंग होते है, लेकिन सभी पक्षियों की दो आंखे, दो पैर होते है, सिर्फ इनका रंग अलग अलग होता है।
- विश्व भर मे पक्षियों की अनेको प्रजातियां पायी जाती है, जिनमे से कुछ पक्षियों की प्रजातियों को मनुष्य अपने शौक के लिए पिंजरे मे कैद करके पालते है।
- प्राचीन काल मे एक जगह से दूसरे जगह संदेश पहुंचाने के लिए पक्षियों का ही उपयोग किया जाता था, जैसे कि कबूतर के गले मे चिट्ठी बांध दी जाती थी और वह उड़ते हुये सही पते पर चिट्ठी पहुंचाता था।
- पक्षी शांत तथा चंचल स्वाभाव के होते है और उन्हें हमे पिजरें मे कैद करके नहीं रखना चाहिए।
- सभी पक्षियों का जीवनकाल अलग -अलग होता है, कुछ पक्षी 10 से 15 साल जीवित रहते है तो कुछ पक्षियों का जीवनकाल 5से 6 साल तक ही होता है।
10 Lines On Birds In English
- More than 1000 species of birds are found on earth.
- Birds are found from 2 inches to 8 inches all over the world and all birds have wings, with the help of wings birds fly in the sky.
- Some birds are vegetarian and some birds are non-vegetarian and some are both, the same vegetarian birds eat wheat, rice, fruits etc. and non-vegetarian birds feed themselves by eating small insects.
- Birds mostly live on trees by making nests and their habitat is trees and plants.
- As soon as the morning comes, all the birds fly in the sky with the rays of the sun, and hearing the sound of the birds in the morning, the heart of the people becomes happy.
- People keep parrots captive in cages in their homes, the reason for this is that parrots can speak human language, the way humans teach parrots to speak, they learn to speak in the same way.
- The life of birds is blissful and they fly freely in the open sky, whenever they feel thirsty, they quench their thirst by drinking water from the river, pond.
- The king of birds is called the eagle and the largest bird is the ostrich and the smallest bird is the hummingbird.
- All flying birds have less weight, so that they can fly easily in the sky, but due to the excess weight of some birds, they can walk on the ground but cannot fly.
- All birds lay eggs in the nest and in 15 to 25 days they break the eggs with their beak, from which small chicks come out and then they nurture their children until they learn to fly.
5 Lines On Birds In English
- The color of birds is black, white, brown, apart from this there are many colors of birds, but all birds have two eyes, two legs, only their color is different.
- Many species of birds are found all over the world, some of which are kept by humans in cages for their hobby.
- In ancient times, birds were used to deliver messages from one place to another, such as a letter was tied around a pigeon’s neck and it used to fly and deliver the letter to the correct address.
- Birds are of calm and playful nature and we should not keep them imprisoned in cages.
- The lifespan of all birds varies, some birds live for 10 to 15 years, while some birds have a lifespan of only 5 to 6 years.
इन्हे भी पढ़े :-
- पक्षी पर निबंध (Birds Essay In Hindi)
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
- 10 Lines On Peacock In Hindi And English Language
- 10 Lines On Pigeon In Hindi And English Language
- राष्ट्रिय पक्षी मोर पर निबंध (National Bird Peacock Essay In Hindi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया पक्षियों के बारे में। आशा करता हूं कि पक्षियों पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Birds In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।