10 Lines On Cleanliness In Hindi And English Language

आज हम साफ सफाई पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Cleanliness in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

साफ सफाई हमारे जीवन में चलते कामो में से एक है। साफ सफाई का महत्त्व तो हम सबको पता है, लेकिन क्या है साफ सफाई का महत्त्व जानते हुए भी साफ सफाई को प्राधान्य देते है?

साफ सफाई करना और रखना हमारे जीवन का ही हिस्सा है। हर कोई अपने घर को साफ रखता है, हर किसी को अपने घर को अपने office को साफ रखना अच्छा लगता है। लेकिन जब बात आती है हमारे देश के साफ सफाई की तो हम उसपर ध्यान नहीं देते।

दोस्तों जिस तरह हम अपने घरो की साफ सफाई करते है उसी तरह हमे अपने देश की और अपने गांव  की स्वछता पर ध्यान देना चाहिए और सबको मिलकर देश को साफ सुधरा रखना चाहिए।

तो आज हम साफ सफाई पर 10 Lines लिखने वाले है, जिसमे हम सफाई क्यों जरूरी है और सफाई हमे किस तरह से रखनी चाहिए और भी कुछ बाते इस लेख में जानेंगे। आज के इस लेख में साफ सफाई पर आपको 10 lines हिंदी और इंग्लिश भाषाओ में मिल जाएँगी।

10 Lines On Cleanliness In Hindi


  1. जिस प्रकार मनुष्य की आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है, उसी प्रकार साफ सफाई भी मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होती है।
  2. स्वच्छता का एक उदाहरण महात्मा गांधी थे, जिन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया और स्वच्छता के लिए कई अभियान चलाए।
  3. स्वच्छता और साफ सफाई वाले रखने से व्यक्ति समाज में एक नई पहचान बनाता है और एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है।
  4. साफ सफाई की शुरुआत आप अपने घर से कर सकते है, इसके लिए आप कचरे को कचरा पात्र में डालें, इसके अलावा सरकार ने कचरा डालने वाली गाड़ी की सुविधा दी है उसका प्रयोग करें।
  5. अपने घर के आस-पास के नालियों को साफ रखे और उसमें कचरा जमा ना होने दें।
  6. घर में रोजाना झाड़ू और पोछा लगाए और घर में उपस्थित सभी वस्तुओं पर कपड़ा मारकर मिट्टी धूल को साफ करें।
  7. घर को साफ करने के लिए कई तरह के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, ताकि आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकें।
  8. अगर आप अपने घर में सफाई रखते है तो आपका घर स्वच्छ और सुन्दर दिखाई देता है।
  9. घर में गंदगी ना रहने से बीमारियां नहीं पनपती और इससे आपका परिवार बीमारियों से दूर रहता है, इसका प्रभाव आपके आमदनी पर भी पड़ता है क्युकी इससे हॉस्पिटल में लगने वाला खर्च भी बच जाता है।
  10. अगर आप अपने घर के तरह ही अपने घर के आस पास के जगह को भी साफ रखेंगे, तो इससे आप देश और अपने गांव को साफ रखने में अपना योगदान करेंगे।

5 Lines On Cleanliness In Hindi


  1. घर में साफ सफाई ना रखने से कही जान लेवा बीमारीया होती है, जिसके लिए डॉक्टरी इलाज और दवाई का काफी खर्चा होता है और जो तफलीफ हमे और हमारे परिवार को होती है वो पैसो के आगे बहोत ज्यादा होती है।
  2. हम जो कचरा बाहर फेक देते है वह कचरा जानवर खा जाते है जिसमे प्लास्टिक जैसी चीजे होती है और इस कारण जानवरो की मृत्यु हो जाती है।
  3. अगर आप अपने घर को साफ नहीं रखेंगे, तो लोग आपके घर में अच्छा महसूस नहीं करेंगे और इससे आपकी छवि भी खराब होगी।
  4. यदि आप अपने घर और वातावरण में स्वच्छता नहीं रखेंगे, तो आपके घर में कई बीमारियों के कीटाणु पनपने लगेंगे, जिससे आप हर समय कुछ बीमारियों से पीड़ित रहेंगे।
  5. एक कहावत आपने सुनी होगी जहां साफ सफाई होती है वहां सुख समृद्धि आती है तथा जहा गंदगी होती है वहां सुख समृद्धि, धन वैभव का वास नहीं होता, तो हमेशा अपने घर और पर्यावरण की साफ रखे और दुसरो को भी सफाई का महत्व बताये।

10 Lines On Cleanliness In English


  1. Just as man’s requirement is bread, cloth and house, similarly cleanliness is also very important in human life.
  2. A living example of cleanliness was Mahatma Gandhi, who paid special attention to cleanliness and launched several campaigns for cleanliness.
  3. By maintaining cleanliness, the person creates a new identity in the society and creates a clean environment.
  4. You can start cleanliness from your house, for this you have to put garbage in the garbage vessel, in addition the government has given the facility of garbage dumping car and we should use it.
  5. Keep drains around your house clean and do not allow garbage to accumulate in it.
  6. Apply broom and mop in the house daily and clean the dust by applying cloth on all the objects present in the house.
  7. There are many types of modern appliances available to clean the house, so that you can clean your house easily.
  8. If you keep your house clean then your house looks clean and beautiful.
  9. Diseases do not arise due to lack of dirt in the house and this keeps your family away from diseases, it also has an impact on your income as it saves the expenses of hospital.
  10. If you keep the place around your house clean like your home, then by this you will contribute in keeping the country and your village clean.

5 Lines On Cleanliness In English


  1. Lack of cleanliness in the home leads to some fatal diseases, for which a lot of expenses are spent on medical treatment and medicine and the pain we and our family get is more than money.
  2. The garbage that we throw out is eaten by animals, which contain plastic-like things and due to this the animals die.
  3. If you do not keep your house clean, people will not feel good in your house and it will also spoil your image.
  4. If you do not keep cleanliness in your home and environment, germs of many diseases will start to grow in your house, which will keep you suffering from some diseases all the time.
  5. You must have heard a saying, where there is cleanliness, there is happiness and prosperity and where there is dirt, there is no residence for happiness, prosperity and wealth, then always keep your house and environment clean and tell others about the importance of cleanliness.

इन्हे भी पढ़े :- 

तो यह थे वह 10 पंक्तिया साफ सफाई के बारे में। आशा करता हूं कि साफ सफाई पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Cleanliness In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!