10 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi And English Language

आज हम स्वच्छ भारत अभियान पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi


  1. स्वच्छ भारत अभियान को शुरू करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य योगदान रहा है।
  2. स्वच्छ भारत अभियान का लक्ष्य देश के सभी गांव और शहरों को साफ रखना और पूरे देश को स्वच्छता की ओर ले जाना है।
  3. स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत भारत में 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी।
  4. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए गए इस अभियान को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांधीजी के स्मृति में शुरू किया था।
  5. महात्मा गांधी की परिकल्पना थी कि भारत स्वच्छ देश बने।
  6. शहर से लेकर गांव तक सभी जगह के लोग बड़े ही उत्साह से देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान में भाग ले रहे हैं।
  7. स्वच्छ भारत अभियान के चलते लाखों घरों में सामूहिक शौचालय का निर्माण किया गया था।
  8. स्वच्छ भारत अभियान का सही प्रचार करने से लोगों में जागरूकता आई है, जिसके परिणाम स्वरूप सड़कों, गलियों आदि में गंदगी पहले की तुलना में कम हुई है।
  9. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें इस अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज कर स्वच्छ भारत अभियान का सम्मान करना चाहिए। इसके तहत हमें न केवल अपने घरों बल्कि आसपास के क्षेत्र की भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  10. हम सभी को अपने घरों और आसपास के क्षेत्र की सफाई से लाभ मिलेगा, ऐसा करने से हमें स्वच्छ वातावरण, शुद्ध हवा मिलेगी और बीमारियों से बचाव होगा।

5 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi


  1. भारत में स्वच्छ भारत मिशन को अब तक 7 वर्ष पूरे हो चुके है।
  2. स्वच्छता के इस मिशन ने अब तक 70 लाख से ज्यादा घरों में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करके भारत में स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति ला दी है।
  3. स्वच्छता अभियान के तहत 345 शहरों में सफाई मित्र हेल्पलाइन नंबर 14420 चालू किया गया है।
  4. स्वच्छ भारत अभियान को और भी प्रभावी बनाने के लिए एक स्वच्छता ऐप जारी किया गया है, जिसके तहत आप आपके आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दे सकते है।
  5. स्वच्छ भारत अभियान लोगो को सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए प्रेरित करता है।

10 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In English


  1. The main contribution of the Government of India has been behind the launch of the Swachh Bharat Abhiyan.
  2. The goal of Swachh Bharat Abhiyan is to keep all the villages and cities of the country clean and take the whole country towards cleanliness.
  3. Swachh Bharat Abhiyan was launched in India on 2 October 2014.
  4. This campaign run by the current Prime Minister of India was started by the Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi in the memory of Gandhiji.
  5. Mahatma Gandhi had a vision that India should become a clean country.
  6. To make the country clean, people from city to village are actively participating in the Swachh Bharat Abhiyan.
  7. Due to the Swachh Bharat Abhiyan, mass toilets were constructed in lakhs of households.
  8. Due to the proper promotion of Swachh Bharat Abhiyan, awareness has come among the people, as a result of which the dirt in the streets has reduced as compared to earlier.
  9. As a responsible citizen, we should register our participation in this campaign and respect the Swachh Bharat Abhiyan. Under this, we should take special care of the cleanliness of not only our homes but also the surrounding area.
  10. We all will get benefit from cleaning our homes and surrounding area, by doing this we will get clean environment, pure air and will be protected from diseases.

5 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In English


  1. So far 7 years have been completed for the Swachh Bharat Mission in India.
  2. This mission of cleanliness has brought a huge revolution in the field of sanitation in India by constructing community and public toilets in more than 7 million households so far.
  3. Under the cleanliness campaign, the Safai Mitra helpline number 14420 has been made operational in 345 cities.
  4. To make the Swachh Bharat Abhiyan even more effective, a cleanliness app has been released, under which you can contribute in keeping the areas around you clean.
  5. Swachh Bharat Abhiyan inspires people to do 100 hours of labor every year towards cleanliness.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया स्वच्छ भारत अभियान के बारे में। आशा करता हूं कि स्वच्छ भारत अभियान पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Swachh Bharat Abhiyan In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!