10 Lines On Pollution Free Or Safe Diwali In Hindi and English Language

आज हम प्रदुषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Pollution Free Or Safe Diwali in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 points class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

दिवाली भारत के मुख्य त्योहारों में से एक है। दिवाली के दिनों भारत में सभी तरफ एक अलग ही उत्साह रहता है। चारों तरफ साफ सफाई की जाती है।

लेकिन दिवाली के इस त्यौहार में हम अपने पर्यावरण और जानवरों के बारे में भूल से जाते हैं। जी हां एक तरफ जहां हम दिवाली को उत्साह से मनाते हैं। तो दूसरी ओर बेजुबान जानवर अपने आपको संभालते घूमते हैं।

दिवाली के दिनों में हम सब पटाखे फोड़ते हैं, रॉकेट चलाते हैं, फुल जरिया जलाते हैं और दिवाली के त्योहार का मजा लेते हैं। मगर इन सब में हम पटाखे से होने वाले नुकसान को भूल जाते हैं।

आज हम उन्हीं बातों पर नजर डालेंगे और जानेंगे कि eco friendly diwali और सुरक्षित दिवाली (safe diwali) कैसे मना सकते हैं। आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। इस लेख की जानकारी विद्यार्थियों (students) और बच्चो (kids) के बहोत काम आएगी।

10 Lines On Safe Diwali In Hindi


  1. दिवाली के पटाखों से हवा प्रदूषित होती है। जिस वजह से पर्यावरण में जहरीली गैस मिल जाती है और इस जहरीली गैस से कई खतरनाक बीमारियां होती है।
  2. दिवाली के दिनों में जो पटाखे हम फोड़ते हैं। उस वजह से जानवर जख्मी होते हैं। कहीं जानवरों को बीमारियां होती है। तो इस वजह से हमें पटाखे का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए।
  3. दिवाली के पटाखे सिर्फ जानवरों को तकलीफ और बीमारियां ही नहीं लाते। यह हमारे छोटे बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है। यह आपके हमारे बच्चों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
  4. प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए हम सबको कुछ अहम कदम उठाने चाहिए।
  5. हमें पटाखों का इस्तेमाल करने की जगह दिए जलाकर दिवाली को मनाना चाहिए।
  6. प्रदुषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए आपको केमिकल वाले रंगों के जगह बिना केमिकल वाले रंग इस्तेमाल करने चाहिए।
  7. हमें दिवाली में फूलों से घर को सजाना चाहिए। हम पटाखों का इस्तेमाल करने के बजाय कई और तरह से दिवाली मना सकते हैं।
  8. दिवाली के दिनों में सभी बच्चों को पटाखों की जगह नए कपड़े खरीदने चाहिए और उन चीजों को दान करना चाहिए जो वह इस्तेमाल नहीं करते। इससे उन बच्चों को भी दिवाली की खुशी मिलेगी जो दिवाली मनाने से वंचित रहते हैं।
  9. कम से कम दिवाली के दिन हमें जानवरों को खाना खिलाना चाहिए। इससे हमारे मन को शांति मिलेगी।
  10. दिवाली में रंगोली का महत्व कई जमाने से है। दिवाली में खूबसूरत रंगोलियां निकालकर प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली को मनाया जा सकता है।

10 Lines On Pollution Free Diwali In English


  1. Diwali firecrackers pollute the air. Due to which poisonous gas is found in the environment and this poisonous gas causes many dangerous diseases.
  2. We burst firecrackers during Diwali, due to which animals are injured, animals get diseases. So for this reason we should consider using crackers.
  3. Diwali firecrackers do not just bring trouble and disease to animals. It is also harmful for our young children. They harm your children too.
  4. We all should take some important steps to make pollution free and safe Diwali.
  5. We should celebrate Diwali by lighting lamps instead of using firecrackers.
  6. To celebrate pollution free and safe Diwali, you should use natural colors instead of chemical colors.
  7. We should decorate the house with flowers in Diwali. We can celebrate Diwali in many more ways than using firecrackers.
  8. During Diwali, all children should buy new clothes instead of firecrackers and donate things that they do not use. This will also bring Diwali happiness to those children who are deprived of celebrating Diwali.
  9. At least on the day of Diwali we should feed the animals. This will give peace to our mind.
  10. Rangoli is important for many years in Diwali. Pollution-free and safe Diwali can be celebrated by taking out beautiful Rangoli in Diwali.

इन्हे भी पढ़े :-

तो दोस्तो यह थे कुछ विचार जोकि प्रदूषण मुक्त (pollution free) और सुरक्षित दिवाली (safe diwali) मनाने के लिए हम सबको करने चाहिए। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है और आपने भी इस वर्ष एक प्रदूषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली मनाने का सोचा है तो मुझे कमेंट करके बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया पेड़ बचाओ के बारे में। आशा करता हूं कि प्रदुषण मुक्त और सुरक्षित दिवाली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on pollution free or safe diwali in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी।

Sharing is caring!