10 Lines On India In Hindi And English Language

आज हम भारत पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on India in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On India In Hindi


  1. हम सभी भारत देश में रहते हैं और हमें अपने देश से बहुत प्यार है।
  2. भारत देश की उत्पत्तिइंड्युसनाम की नदी से हुई है।
  3. जनसंख्या की दृष्टिकोण से विश्व में भारत का दूसरा स्थान है|
  4. भारत में हिंदी भाषा अधिकारिक भाषा के रूप में बोली जाती है, जिसे विभिन्न राज्यों में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भारत में 1652 बोलियां और भाषाएं बोली जाती हैं।
  5. भारत देश का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, जो पूरे विश्व में बड़े क्षेत्रफल वाले देशों में सातवें नंबर पर आता है।
  6. हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा अंग्रेजी है, एक अनुमान के अनुसार भारत विश्व का 24 वाँ सबसे बड़ा देश है, जहां अंग्रेजी बोली जाती है।
  7. विश्व प्रसिद्ध खेलशतरंजकी शुरुआत भारत में ही हुई थी और इसी वजह से भारत को महान खिलाड़ियों का देश भी कहा जाता है।
  8. एक अनुमान के अनुसार 1986 तक हीरा भारत में ही प्राप्त होता था, लेकिन बाद में इसे अन्य देशों में भी वितरित कर दिया गया था।
  9. विश्व की सबसे बड़ी रोड नेटवर्क भारत में स्थित है, जो कि 1.9 मिलियन के आसपास है|
  10. भारत में कुल 29 राज्य हैं, जहां पर अलगअलग बोलियां, भाषाएं और संस्कृति होती हैं।

5 Lines On India In Hindi


  1. विश्व में भारत की सभ्यता को सबसे पुरानी सभ्यता कहा जाता है। 
  2. भारत की फिल्म इंडस्ट्री विश्व भर में प्रसिद्ध है, जहां पर फिल्मी सितारे भारत के अलावा विश्व भर में अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं।
  3. भारत ही एक ऐसा देश है, जहां सर्वाधिक शाकाहारी लोग पाए जाते हैं।
  4. भारत का राष्ट्रीय पशु शेर, राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय फूल कमल, राष्ट्रीय मिठाई जलेबी, राष्ट्रीय पेड़ बरगद, राष्ट्रीय खेल हॉकी है।
  5. भारत एक लोकतांत्रिक देश है, इसके बावजूद यहां के लोगों को अध्ययन करने और अपनी सोच बनाए रखने की पूरी आजादी है।

10 Lines On India In English


  1. We all live in the country of India and we love our country very much.
  2. The origin of India is from the river named “Indus”.
  3. India ranks second in the world in terms of population.
  4. Hindi language is spoken as an official language in India, which is used in different states. Apart from this, 1652 dialects and languages are spoken in India.
  5. The area of India is very large, which comes at number seven among the countries with large area in the whole world.
  6. English is the most spoken language in India after Hindi, according to an estimate, India is the 24th largest country in the world, where English is spoken.
  7. The world famous game “Chess” was started in India itself and for this reason India is also called the country of great players.
  8. According to an estimate, till 1986, diamond was available only in India, but later it was distributed in other countries as well.
  9. The world’s largest road network is located in India, which is around 1.9 million.
  10. There are a total of 29 states in India, where there are different dialects, languages and cultures.

5 Lines On India In English


  1. Indian civilization is said to be the oldest civilization in the world.
  2. The film industry of India is famous all over the world, where film stars are being successful in making their mark all over the world apart from India.
  3. India is the only country where most vegetarian people are found.
  4. National animal of India is lion, national bird peacock, national flower lotus, national sweet jalebi, national tree banyan, national sport hockey.
  5. India is a democratic country, yet its people have full freedom to study and maintain their thinking.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया भारत के बारे में। आशा करता हूं कि भारत पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On India In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!