यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता निबंध (If My House Was In Space Essay In Hindi)

आज हम यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर निबंध (Essay On If My House Was In Space In Hindi) लिखेंगे। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On If My House Was In Space In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।


यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर निबंध (If My House Was In Space Essay In Hindi)


प्रस्तावना

आज दुनिया ने अंतरिक्ष विज्ञान में काफी उन्नति कर ली है। आज स्पेस सेंटर में हर दिन शोधकर्ता रिसर्च करते है कि प्रत्येक गृह, उपग्रह की विशेषता क्या है। उनके जलवायु से लेकर हर चीज का परीक्षण किया जाता है।

जैसा कि हम सब जानते है कि अंतरिक्ष के प्रथम यात्री यूरी गागरिन थे। उसके बाद चाँद पर कदम रखने वाले प्रथम यात्री नील आर्मस्ट्रांग और एडविन एल्ड्रिन थे। आकाश में खूबसूरत तारो को देखकर हम सबको ऐसा लगता है की काश मेरा घर अंतरिक्ष में होता!

अंतरिक्ष में चन्द्रमा और सितारे कितने अच्छे लगते है। बहुत मन करता है कि हम इसके पास जाए और वहीं अपना एक छोटा सा आशियाना बना ले। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो चाँद, सितारों के बीच रहने का अनुभव कर पाना मेरे लिए सौभाग्य से कम नहीं होता।

अंतरिक्ष में अपना घर

कल्पना करने में ही इतना अच्छा लगता है कि अंतरिक्ष में मेरा अपना घर है। धरती पर हर किस्म की सुख सुविधाएं मिलती है, मगर अंतरिक्ष की बात ही कुछ और होती है। अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना के बराबर होती है।

सोचिये कितना मज़ा आएगा जब हम किसी भी चीज़ को लेने जाएंगे और हम हवा में तैरने लगेंगे। सितारों को इतने पास देखकर मैं उत्साहित हो जाता। यह सितारे जब हमारे आस पास होते, तो अलग ही अनुभूति होती।

चाँद, सितारों की खूबसूरती को निहारता

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो मैं हमेशा अंतरिक्ष के चारो ओर सैर करता। चाँद, सितारों की खूबसूरती को निहारता। जब मेरा मन करता तो बादलो के आस पास खेलता और उसके पीछे छिप जाता।

परिवार के साथ मनोरंजन

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो परिवार के सदस्यों के संग हवा में मज़े करता। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो मुझे कश्मकश होता कि मैं अपना घर कैसे बनाऊंगा। क्योकि अगर ईंट पत्थर नहीं होंगे, तो हमारा घर कैसे बनेगा।

पेड़ पौधों की कमी खलेगी

मुझे पेड़ पौधों से बहुत लगाव है। मैं धरती पर हर रोज बगीचे के पेड़ो को पानी देता हूँ। समय समय पर खाद देता हूँ। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होगा तो मैं अपने पृथ्वी के पर्यावरण की कमी महसूस करता। अंतरिक्ष में पेड़, पौधे नहीं होते है। यदि अंतरिक्ष में मेरा घर होता, तो मैं पेड़ पौधों की कमी को निश्चित तौर पर महसूस करता।

भोजन पकाने में मुश्किल

जिसका नसीब अच्छा होता है, वह अंतरिक्ष की सैर करता है। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मुझे भोजन पकाने में दिक्कत होती और मसाले यहां से वहां हवा में तैरते। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मुझे सभी सुविधाएं नहीं मिलती, जो मुझे धरती पर मिलती थी।

गुरुत्वाकर्षण की कमी की वजह से हमे खाना बनाने में परेशानी होती। क्योकि भोजन में डाले जाने वाले मसाले सूखे होते है और वह अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना होने की वजह से यहां वहाँ जा सकते है।

यदि मैं अंतरिक्ष में होता तो मुझे बिना स्वाद का भोजन करना पड़ता। वहाँ रात में सोने में भी दिक्कतें होती। जो कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, तो किसी भी मनुष्य के लिए वहां सोना कठिनाईयों से भरा होगा। यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मुझे ज़्यादा से ज़्यादा समय हवा में तैरते रहना पड़ता। अंतरिक्ष में इंटरनेट और मोबाइल के बिना मुझे फीका भी लगता।

मित्रो की याद

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो मुझे मेरे मित्रों की याद आती। मैं अपने मित्रो से मिले बिना नहीं रह पाता।

अंतरिक्ष से धरती की दूरी

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो अंतरिक्ष से धरती की दुरी बहुत अधिक होती। हर बार धरती से यह दूरी तय करना बहुत मुश्किल होता।

ग्रहो के बारें में जान लेता

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो मैं अंतरिक्ष को बेहतर रूप से जान लेता। सभी ग्रहो को एक दम पास से देखता। मंगल ग्रह के विषय में पता लगाने की कोशिश करता। किस ग्रह के पास कितने चन्द्रमा है, उसको जान लेता। यह सब सोचकर मैं आज भी रोमांचित हो जाता हूँ।

वहाँ ना बाजार होंगे ना आम सुविधाए

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो वहाँ समान खरीदने के लिए बाजार और दुकाने नहीं होती।

पृथ्वी की सुंदरता

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो वहां बड़ी इमारतें, मंदिर इत्यादि देखने को नसीब नहीं होते। आज हम मोबाइल और लैपटॉप पर आश्रित हो गए है और अंतरिक्ष में यह सारे सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती। अंतरिक्ष बहुत खूबसूरत होगा, लेकिन पृथ्वी की प्रकृति, हरियाली की कमी मुझे खलती।

चाँद, सितारों के बारे में जानकारी

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो चाँद सितारों के विषय में सारी जानकारी मिलती। यह विशेष ज्ञान पाकर मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता। अंतरिक्ष में अनोखा, अद्भुत और अविश्वसनीय वातावरण देखने को मिलेगा। वहाँ दुकाने, बाजार, गाड़ियों की जगह हर तरफ चाँद, सितारे होते।

पानी या भोजन

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो शायद प्यास बुझाने के लिए वहा पानी नहीं मिलता। अंतरिक्ष में पानी का मिल पाना फिलहाल असंभव है। अन्य कई सुविधाएं जिसके बिना हम जीवन व्यतीत नहीं कर सकते, जैसे ऑक्सीजन, पानी, खाना, मोबाइल इत्यादि साधनोंकी कमी ज़रूर महसूस होती।

निष्कर्ष

यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता, तो मैं अपने आपको खुशनसीब समझता। यह मेरे लिए सपने से कुछ कम नहीं होता। कल्पना में तो हर चीज़ सुहानी लगती है। हर किसी ने जीवन में कभी ना कभी यह ज़रूर सोचा होगा कि अगर उसका घर अंतरिक्ष में होता।

फिर भी मैं चाहता की चाहें कुछ दिनों के लिए सही, यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता तो मैं अंतरिक्ष से संबंधित सभी जानकारियां बटोर लेता और धरती पर आकर सभी लोगो को अपना ज्ञान और अनुभव जरूर बांटता।


इन्हे भी पढ़े :-

तो यह था यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर निबंध (If My House Was In Space Essay In Hindi), आशा करता हूं कि यदि मेरा घर अंतरिक्ष में होता पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On If My House Was In Space) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!